बॉलीवुड अभिनेता अजय देवगन की 'रेड' फिल्म दो साल पहले आज ही के दिन रिलीज हुई थी. फिल्म की एनिवर्सरी के मौके पर अभिनेता ने सोशल मीडिया पर अपने प्रशंसकों के लिए फिल्म मेकिंग के वीडियो साझा किए हैं. देवगन ने ट्वीट कर कहा, "रेड ऐसी फिल्म रही जो रियल टाइम में बनी, इसलिए यह दर्शकों को काफी पसंद आई. हैशटैग 2 ईयर ऑफ रेड."


उनके इस ट्वीट पर प्रतिक्रिया देते हुए एक प्रशंसक ने कहा, "लव यू सर. मैं रेड 2 के लिए काफी उत्साहित हूं. आप यह कब कर रहे हैं?" दूसरे ने कहा, "मास्टर पीस..वी वान्ट रेड 2."





अन्य प्रशंसकों ने भी इसी प्रकार की मांग की है. फिल्म का निर्देशन राज कुमार गुप्ता ने किया है, जिसमें अजय देवगन, इलियाना डिक्रूज, सौरभ शुक्ला, अमित सियाल, शीबा चड्ढा और अन्य कलाकारों ने काम किया है. सच्ची घटना पर आधारित यह फिल्म 16 मार्च 2018 को रिलीज हुई थी, जिसने काफी अच्छा बिजनेस किया था.


मनोरंजन की खबरों के लिए यहां देखिए सास बहू और साजिश का पूरा एपिसोड