Thank God and Ram Setu Clash On Diwali: हर बार की तरह इस बार भी दिवाली पर फिल्मों की जबरदस्त टक्कर होने वाली है. खबर है कि अजय देवगन (Ajay Devgn), सिद्धार्थ मल्होत्रा (Sidharth Malhotra) और रकुल प्रीत सिंह (Rakul Preet Singh) स्टारर फिल्म ‘थैंक गॉड’ (Thank God) की रिलीज डेट बदल गई है और अब यह भी दिवाली के मौके पर सिनेमाघरों में दस्तक देने जा रही है. पहले यह 29 जुलाई को रिलीज होने वाली थी. ‘रामसेतु’ को कड़ी टक्कर देगी ‘थैंक गॉड’ प्रोडक्शन हाउस टी-सीरीज ने फिल्म की रिलीज डेट को लेकर पुष्टि कर दी है. अब यह दिवाली पर दर्शकों के बीच आने वाली है. ऐसे में बॉक्स ऑफिस पर अक्षय कुमार (Akshay Kumar) की ‘रामसेतु’ (Ram Setu) से इसकी कड़ी टक्कर हो सकती है. अब एक तरफ अजय देवगन और एक तरफ अक्षय कुमार होंगे तो बॉक्स ऑफिस पर फिल्मों के बीच टकराव का होना तो लाजिमी है. ‘रामसेतु’ में जैकलीन फर्नांडिस और नुसरत भरूचा भी अहम भूमिकाओं में हैं. इस फिल्म की रिलीज डेट का एलान बहुत पहले ही कर दिया गया था. फिल्म के निर्देशक अभिषेक शर्मा हैं. वहीं ‘थैंक गॉड’ एक कॉमेडी फिल्म है, जिसे इंद्र कुमार ने डायरेक्ट किया है. दर्शकों को हंसाने के साथ यह फिल्म एक खूबसूरत मैसेज भी देगी. कुछ समय पहले ऐसी रिपोर्ट सामने आई थी कि कोरोना महामारी की वजह से ‘थैंक गॉड’ की शूटिंग पर बुरा असर पड़ा था. अजय और इंद्र कुमार जोड़ी करेगी कमाल ‘थैंक गॉड’ के जरिए अजय देवगन (Ajay Devgn) और इंद्र कुमार की जोड़ी एक बार फिर कमाल दिखाने को तैयार है. वहीं अजय और सिद्धार्थ मल्होत्रा पहली बार स्क्रीन शेयर करते नजर आएंगे. वहीं रकुल प्रीत सिंह दोनों एक्टर्स के साथ फिल्मों में काम कर चुकी हैं. रकुल, अजय के साथ दो फिल्मों ‘दे दे प्यार दे’ और ‘रनवे 34’ में काम कर चुकी हैं. यह भी पढ़ें: Salaar: सालार में प्रभास के किरदार से उठा पर्दा, पहली बार इस रोल में आएंगे नजर
दिवाली पर Akshay Kumar और Ajay Devgn के बीच होने वाला है घमासान, ये दो बड़ी फिल्में हो रहीं रिलीज
ABP Live | Guest | 17 Jun 2022 06:40 PM (IST)
Thank God Release In Diwali 2022: ‘थैंक गॉड’ एक कॉमेडी फिल्म है, जिसे इंद्र कुमार ने डायरेक्ट किया है. दर्शकों को हंसाने के साथ यह फिल्म एक खूबसूरत मैसेज भी देगी.
Ajay Devgn, Akshay Kumar