Ajay Devgn And Son Yug Pics: बॉलीवुड एक्टर अजय देवगन अपने परिवार को काफी अहमियत देते हैं. वे अक्सर फैमिली के साथ क्वालिटी टाइम स्पेंड करते नजर आते हैं और इसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर भी शेयर करते रहे हैं. ‘भोला’ एक्टर ने फिलहाल अपने बेटे युग पर प्यार बरसाते हुए अपनी बेहद प्यारी तस्वीरें शेयर की हैं. इन फोटोज में अजय और उनके बेटे के बीच काफी अच्छी बॉन्डिंग नजर आ रही है.
अजय देवगन ने बेटे के साथ शेयर की तस्वीरेंअजय देवगन ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर जो तस्वीरें शेयर की हैं वे एक बालकनी में क्लिक की गई नजर आ रही हैं. तस्वीर में अजय अपने बेटे युग को पीछे से हग किए हुए हैं. इन फोटो को शेयर करते हुए अजय ने लिखा, "किसी भी दिन की सबसे अच्छी बात ये है...बाप-बेटा के इन पलों को दुनिया की किसी भी चीज से नहीं बदलूंगा."
अजय देवगन की बेटे संग तस्वीरों पर फैंस बरसा रहे प्यारवहीं अजय और उनके बेटे युग की तस्वीरें अब सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही हैं. एक्टर के फैंस कमेंट बॉक्स में बाप-बेटे की बॉन्डिंग पर खूब प्यार न्यौछावर कर रहे हैं. एक फैन ने लिखा,” भोला बाप कितना प्यार करता है अपने बच्चो से.” वहीं एक और ने लिखा,” मोस्ट स्वीट फादर एंड हिज सन.”
अजय-काजोल के दो बच्चे हैंबता दे कि डेटिंग के बाद अजय ने फरवरी 1999 में काजोल से शादी की थी. दोनों ने 2003 में अपने पहली बेटी न्यासा देवगन का वेलकम किया था. युग उनका दूसरा बच्चा. युग का जन्म सितंबर 2010 में हुआ था. अजय और काजोल के दोनों बच्चे पढ़ाई कर रहे हैं.
अजय वर्क फ्रंटवहीं वर्क फ्रंट की बात करें तो अजय को आखिरी बार ‘भोला’ में देखा गया था. इस फिल्म को अजय देवगन ने डायरेक्ट किया है. अजय की ‘मैदान’ भी जल्द रिलीज होने वाली है.
ये भी पढ़ें:-पाकिस्तानी एक्टर अदनान सिद्दीकी ने Priyanka Chopra को किया ट्रोल, इस वजह से नॉलिज सुधारने का दिया ज्ञान