Yug Dating Life: अजय देवगन इन दिनों इंडस्ट्री में छाए हुए हैं. उनकी फिल्म सिंघम अगेन दिवाली के मौके पर सिनेमाघरों पर रिलीज हुई थी और बॉक्स ऑफिस पर छाई हुई है. अजय देवगन ने दिवाली के मौके पर फिल्में रिलीज होने के अलावा अपनी फैमिली के साथ भी टाइम स्पेंड किया. अजय ने दिवाली सेलिब्रेशन की फोटोज शेयर की थीं. जिसमें वो अपने बेटे युग और बेटी निसा के साथ मस्ती करते नजर आ रहे हैं. अजय ने फिल्म सिंघम अगेन के प्रमोशन के दौरान एक इंटरव्यू में खुलासा किया था कि वो अपने बेटे के साथ बहुत फ्री हैं. दोनों डेटिंग लाइफ को लेकर बहुत फ्री हैं.
द रणवीर शो में अजय देवगन ने अपने बेटे युग के साथ अपनी बॉन्डिंग के बारे में बात की थी. उन्होंने बताया था कि वो टीनएजर से चीजें सीखने की कोशिश करते हैं. अगर मैं खुद को अपग्रेड नहीं करेंगे तो और टीनएजर की मानसिकता को स्वीकार नहीं करेगा, तो वह पीछे रह जाएगें.
दोस्त की तरह है बेटा युगअजय ने कहा था कि उनका बेटा युग उनसे नहीं डरता है जबतक उसने कोई गलती न की हो. जब उनसे पूछा गया था कि क्या वो बेटे को डांटते हैं. इसके जवाब में उन्होंने कहा था- थोड़ा बहुत तो डांटना पड़ता है लेकिन हम दोस्त की तरह हैं.
बेटा करता है डेटिंग लाइफ डिसकसअजय से जब पूछा गया कि उनका बेटा 14 साल का हो गया है और उसका डेटिंग फेज शुरू हो गया है. इस पर अजय ने कहा- हैं वो होगा, वो डिसकस करता है मुझसे. हम एक-दूसरे के साथ इसे लेकर बहुत फ्री हैं.
इससे पहले सितंबर में अजय देवगन ने युग के बर्थडे पर एक दिल को छू लेने वाला पोस्ट किया था. उसके साथ प्यारी फोटोज पोस्ट करते हुए अजय ने लिखा था- 'तुम सबसे आसान पलों को भी न भूल पाने जैसा बना देते हो, मुझे मात देने से लेकर मुझे चौकन्ना रखने तक, तुमने सुनिश्चित किया है कि मैं कभी बोर न होऊं. जन्मदिन मुबारक हो मेरे बेटे.'