Ajay Devgn On Shying From Paparazzi: बॉलीवुड सुपरस्टार अजय देवगन अक्‍सर मीडिया के कैमरों से दूर रहते हैं. वो बेहद रिजर्व रहते हैं और हमेशा ही अपनी प्राइवेसी का ध्‍यान रखते हैं. एक्टर एक इंटरव्यू में खुद भी कह चुके हैं कि वो मीडिया के कैमरों से दूर रहते हैं. लेकिन हाल ही में अजय को एयरपोर्ट पर देखा गया जहां उन्होंने रूककर पैपराजी को जमकर पोज दिए.

अजय देवगन को आज मुंबई के कलिना एयरपोर्ट के बाहर देखा गया. जहां मीडिया के कैमराें ने उन्‍हें घेर लिया. एक्टर को अपनी लग्जरी एसयूवी कार से बाहर निकलते हुए देखा गया. इस दौरान वे काले रंग की पैंट के साथ सफेद टी-शर्ट में दिखाई दिए. एक्टर ने अपने लुक को ब्लैक सनग्लासेस के साथ पूरा किया. उनके साथ उनकी वाइफ और एक्ट्रेस काजोल भी मौजूद थीं.

बेटी के पैप्ड होने पर ऐसा था अजय का रिएक्शनअजय देवगन ने काफी समय बाद पैप्स को पोज दिए हैं. इससे पहले साल 2023 में अजय देवगन ने कॉफी विद करण में पैपराजी के बारे में बात की थी. शो के होस्ट और फिल्म मेकर करण जौहर ने अजय से पूछा था- 'आपकी बेटी सोशल पैपराजी के दायरे में है, क्या ये आपको परेशान करता है कि वो जहां भी जाती हैं पैपराजी उनकी हर जगह फोटो खींचते हैं?'

पैपराजी को लेकर अजय देवगन ने कही थी ये बातकरण जौहर के सवाल पर अजय देवगन ने कहा था- 'बेशक, उसे ये पसंद नहीं है. हमें ये पसंद नहीं है. लेकिन आप इसे बदल नहीं सकते, इसलिए आपको ये स्वीकार करना होगा, इससे कोई फर्क नहीं पड़ता.' इसके बाद जब करण ने पूछा कि उन्हें कभी एयरपोर्ट पर क्यों नहीं देखा जाता, तो अजय ने जवाब दिया- 'क्योंकि मैं उन्हें फोन नहीं करता. हालांकि अजय देवगन को कई बार एयरपोर्ट पर देखा गया है.'

अजय देवगन का वर्कफ्रंटवर्कफ्रंट पर अजय देवगन को आखिरी बार अमित रविंद्रनाथ शर्मा के डायरेक्शन में बनी बायोग्राफिकल स्पोर्ट्स ड्रामा 'मैदान' में देखा गया था. इस फिल्‍म को आकाश चावला, अरुण व जॉय सेनगुप्ता, बोनी कपूर और जी स्टूडियो ने मिलकर बनाया है. अब एक्टर अपनी अपकमिंग फिल्म 'सिंघम अगेन' को लेकर चर्चा में हैं. उनकी फिल्म 1 नवंबर को थिएटर्स में दस्तक देगी. इसके अलावा अजय के पास 'रेड 2' और 'दे दे प्यार दे 2' जैसी फिल्में भी पाइपलाइन में हैं.

ये भी पढ़ें: फिल्म के एक सीन से इंस्पायर होकर रियल लाइफ में सुसाइड करने लगे थे कपल, फिर एक नहीं दो बार बदला गया क्लाइमैक्स