Nysa Devgn Pre Birthday Pics: बॉलीवुड एक्टर अजय देवगन और काजोल की बेटी न्यासा सबसे ज्यादा पॉपुलर स्टार किड्स में से एक हैं. न्यासा देवगन ने भले ही एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में एंट्री नही की है लेकिन वे लाइमलाइट में हमेशा बनी रहती हैं. फिलहाल स्टारकिड अपने प्री बर्थडे सेलिब्रेशन के लिए खास दोस्त ओरहान और कई अन्य फ्रेंड्स के साथ जैसलमेर में हैं. बीती रात न्यासा ने प्री बर्थडे केक भी कट किया. इस सेलिब्रेशन की तस्वीरें ओरहान ने अपने इंस्टा पर शेयर की हैं.
चांदनी रात में झील के किनारे न्यासा ने दोस्तों संग किया डिनरओरहान उर्फ ऑरी ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर कई तस्वीरें पोस्ट की हैं. तस्वीरों में से एक में न्यासा और उनके फ्रेंड्स जैसलमेर के सूर्यगढ किले में बैकग्राउंड में फूल मून के साथ नाइट में पोज देते नजर आ रहे हैं. सभी ने हाथों में लालटेन भी ली हुई है. इस दौरान न्यासा ने डेनिम शॉर्ट्स और व्हाइट शर्ट में इंटेंस पोज़ भी दिए. एक दूसरी तस्वीर में न्यासा अपने फ्रेंड्स के साथ एक टेंट के नीचे डिनर करती नजर आ रही हैं. स्टार किड ने चांदनी रात में झील के किनारे शानदार डिनर का लुत्फ उठाया.
मिडनाइट दोस्तों संग न्यासा ने सेलिब्रेट किया प्री बर्थडेइस दौरान कुछ लोक सिंगर भी अपना हुनर दिखाते नजर आए. इन तस्वीरों को शेयर करते हुए ओरी ने कैप्शन में लिखा, "मिडनाइट सन"ओरी ने एक छोटी सी क्लिप भी शेयर की है जिसमें सभी दोस्त न्यासा के लिए हैप्पी बर्थडे सॉन्ग गाते नजर आ रहे हैं. वहीं खुश दिख रही न्यासा एक चॉकलेट केक के सामने बैठी दिख रही हैं. इसके बाद स्टार किड ने केक भी काटा.
न्यासा ने दोस्तों संग डेजर्ट सफारी भी की थी एंजॉयइससे पहले दिन ओरी ने अपनी डेजर्ट सफारी की कुछ झलकियां शेयर की थी. इस दौरान न्यासा सहित सभी फ्रेंड्स ऊंट की सवारी एंजॉय करते हुए नजर आए. तस्वीरों को शेयर करते हुए ओरी ने लिखा, "सावधान रहें कि आप किसके साथ यादें बनाते हैं. वे चीजें जीवन भर चल सकती हैं.”
न्यासा अजय-काजोल की बड़ी बेटी हैंजैसलमेर के सूर्यगढ़ में प्री बर्थडे बैश के लिए जाने से पहले न्यासा एनएमएसीसी लॉन्च इवेंट में अपनी मां काजोल के साथ शामिल हुईं थीं. इस दौरान स्टार किड ने अपने ग्लैम लुक से काफी सुर्खी बटोरी थीं. न्यासा देवहन अजय और काजोल की बड़ी बेटी हैं. कपल का एक बेटा युग देवगन भ है. न्यासा फिलहाल स्विट्जरलैंड में पढ़ाई कर रही हैं.
ये भी पढ़ें:-Indian Idol: 'रिएलिटी जैसा कुछ रह नहीं गया था', मिनी माथुर ने बताई 'इंडियन आइडल' छोड़ने की वजह