Ajay Devgn Hit Film Every Year: बॉलीवुड में यूं तो तमाम स्टार्स की फिल्में बॉक्स ऑफिस पर हिट होती रहती हैं. लेकिन साल दर साल हिट फिल्में देते रहना केवल दिग्गज ही कर सकते हैं. वहीं हिंदी सिनेमा के इतिहास में केवल एक ही एक्टर है जिसने अपने पूरे करियर में हर साल लीड के तौर पर कम से कम एक हिट फिल्म दी है. इस अभिनेता का 33 सालों से हर साल एक हिट फिल्म देने का सिलसिला बरकरार है. चलिए यहां जानते हैं आखिर बॉलीवुड का ये हिट मशीन कौन है?


कभी अजय देवगन का मजाक उड़ाते थे दोस्त
दरअसल हम बात कर रहे हैं बॉलीवुड के मोस्ट टैलेंटेड एक्टर अजय देवगन की. अजय हिंदी सिनेमा के उन अभिनेताओं में शामिल हैं जिन्होंने एक्टिंग के दम पर दर्शकों के दिलों में जगह बनाई है. हालांकि कभी उनके दोस्त ही उनकी शक्ल का मजाक उडाया करते थे. लेकिन आज यही सामान्य शक्ल-सूरत वाले अजय बॉलीवुड के टॉप एक्टर्स की लिस्ट में शामिल हैं.


अजय देवगन की पहली ही फिल्म रही थी ब्लॉकबस्टर
बता दें कि अजय देवगन ने 1991 में ‘फूल और कांटे’ से बॉलीवुड में एंट्री की थी. अपनी पहली ही फिल्म से अजय ने अपन दमदार एक्टिंग का लोहा मनवा दिया था और ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सुपर-डुपर रही थी. इसके बाद तो उनकी हर साल फिल्में बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाती रही. 90 के दशक में अजय देवगन ने 'दिलवाले', 'हकीकत', 'दिलजले', 'प्यार तो होना ही था', 'हम दिल दे चुके सनम' जैसी तमाम हिट फिल्मों से अपना शानदार रिकॉर्ड कायम रखा.


 






अजय ने हर साल एक हिट फिल्म देने का बनाया है रिकॉर्ड
दिलचस्प बात ये है कि बॉलीवुड के सुपरस्टार माने जाने वाले तीनों खान शाहरुख खान, सलमान खान और आमिर खान की हर साल कोई ना कोई फिल्म फ्लॉप रही लेकिन अजय ने हर साल एक हिट देने का अपना रिकॉर्ड नहीं तोड़ा. यहां तक ​​कि हिट मशीन माने जाने वाले अक्षय कुमार की भी 2020 की शुरुआत में फॉर्म खराब रही, लेकिन अजय ने  2020 में सबसे बड़ी हिट तानाजी दी. फिर दृश्यम 2 और अब शैतान से उन्होने बॉक्स ऑफिस हिला डाला है.


'मैदान' से धमाल मचाने आ रहे अजय
वहीं अब अजय अपनी अपकमिंग स्पोर्ट्स बायोपिक 'मैदान' से बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाने आ रहे हैं. हाल ही में फिल्म का फाइनल ट्रेलर रिलीज हुई है. जिसमें अजय की दमदार परफॉर्मेंस रौंगटे खड़े कर देने वाली है. बता दें कि 'मैदान' में फुटबॉल कोच सैयद अब्दुल रहीम की बायोपिक है. फिल्म में अजय ने लीड रोल प्ले किया है.'मैदान' सिनेमाघरों में 10 अप्रैल को रिलीज होने जा रही है. 


 






यह भी पढ़ें: The Great Indian Kapil Show: कपिल शर्मा के शो में क्यों पति रणबीर और सास नीतू संग नहीं पहुंची थीं आलिया भट्ट? सामने आई ये वजह