अभिनेता अजय देवगन ने अपना लुक पूरी तरह से बदल लिया है. जो पहली तस्वीर सामने आई है उसमें ये एक्टर इतने अलग दिख रहे हैं कि पहली बार में तो आप पहचान ही नहीं पाएँगे. ये लुक अजय देवगन ने अपनी फिल्म थैंक गॉड (Thank God) के लिए लिया है.


सेलिब्रिटी हेयर स्टाइलिस्ट आलिम हकीम ने उन्हें ये लुक दिया है. आलिम ने ही उनकी ये तस्वीर भी शेयर की है. उन्होंने लिखा है कि ये डेडली अजय देवगन का डेडली लुक है.



जो तस्वीर सामने आई है उसमें आलिम ने अजय देवगन की दाढ़ी को हटाया नहीं है बल्कि उसे ट्रीम करके नया लुक दे दिया है. फैंस को ये लुक काफी पसंद आ रहा है.


इन दिनों अजय देवगन फिल्म थैंक गॉड की शूटिंग कर रहे हैं और ऐसा कहा जा रहा है कि ये लुक उसी फिल्म के लिए है. ये एक्टर वेब सीरीज Rudra: The Edge of Darkness में नज़र आने वाले हैं. कुछ रिपोर्ट्स ऐसी भी हैं कि वो रुद्रा में इस लुक में नज़र आएँगे.


अब ऐसे में ये कन्फ्यूजन है कि आखिर ये लुक उन्होंने किसके लिए लिया है. फिलहाल फैंस को इसके लिए थोड़ा इंतजार करना होगा.


Rudra: The Edge of Darkness सीरीज की बात करें तो इसमें अजय के साथ ईशा देओल नज़र आएंगी.