Maidaan Movie Syed Abdul Rahim: बॉलीवुड सिंघम एक्टर अजय देवगन इन दिनों अपने अपकमिंग फिल्म मैदान को लेकर सोशल मीडिया पर चर्चा में हैं. ये फिल्म 10 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है. फिल्म की रिलीज से पहले इसका पोस्टर, टीजर और ट्रेलर सब कुछ सामने आ चुका है. फिल्म के ट्रेलर को फैंस ने खूब पसंद किया है. इस फिल्म में अजय देवगन फुटबॉलर सैयद अब्दुल रहीम का रोल प्ले कर रहे हैं. आज की खबर में फुटबॉलर सैयद अब्दुल रहीम के बारे में जानते हैं. 


कौन हैं सैयद अब्दुल रहीम


सैयद अब्दुल रहीम ने भारत में फुटबॉल को क्रिकेट के मुकाम तक पहुंचाने का काम किया था. उन्हें फुटबॉल के मैजिशियन के नाम से भी जाना जाता है. साल 1950 में रहीम भरतीय टीम के कप्तान बने थे. इसके बाद से भरत में फुटबॉल के गोल्डन एरा की शुरुआत हुई थी. साल 1951 से लेकर 1962 में आयोजित एशियन खेलों में भारत ने गोल्ड मेडल जीता था. सैयद अब्दुल रहीम के रहते साल 1956 में भारत को मेलबर्न में सेमीफाइलन तक पहुंचने वाला एशिया का पहला देश बन गया था. इस फिल्म में सैयद अब्दुल रहीम के फुटबॉल संघर्ष की कहानी दिखाई गयी है.इस फिल्म में सैयद अब्दुल रहीम के फुटबॉल संघर्ष की कहानी दिखाई गयी है. 



अजय देवगन निभा रहे सैयद अब्दुल का रोल


बता दें सैयद अब्दुल रहीम का जन्म 17 अगस्त 1909 को हैदराबाद में हुआ था. उन्होंने अपनी पढ़ाई. रहीम ने अपनी पढ़ाई के बाद फिजिकल एजुकेशन में डिप्लोमा लिया था और इसके बाद से वो प्रोफेशनल फुटबॉलर बन गए थे. उन्होंने लोकल क्लब कमर के लिए भी खेला था. इसके साथ उन्होंने डच एमेच्योर लीग क्लब एचएसवी को भी नीदरलैंड में रीप्रेजेंट किया था. रहीम का नाम हैदराबाद फुटबॉल एसोसिएशन के लीडर के रूप में साल 1943 से लेकर उनकी डेथ तक रहा था. सैयद अब्दुल रहीम के रहते साल 1956 में भारत को मेलबर्न में सेमीफाइलन तक पहुंचने वाला एशिया का पहला देश बन गया था.


मैदान फिल्म में अजय देवगन के साथ साथ प्रियमणि और कीर्ती सुरेश लीड रोल में नजर आने वाली हैं. ये आयुष्मान खुराना की फिल्म बधाई हो का डायरेक्शन कर चुके डायरेक्टर अमित रविंद्रनाथ शर्मा की फिल्म है. इस फिल्म की रिलीज डेट अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ की अपकमिंग फिल्म बड़े मियां छोटे मियां की रिलीज डेट से क्लैश कर रही है. 


ये भी पढ़ें: Maidaan First Movie Review: 'मैदान' में अजय देवगन की परफॉर्मेंस के हो जाएंगे कायल, आखिरी के 30 मिनट सीट से उठने नहीं देंगे