नई दिल्ली: नीरज पांडे की फिल्म "अय्यारी" आज देशभर में रिलीज हो चुकी हैं. तमाम विवादों और दो बार रिलीज डेट टलने के बाद फिल्म ने आज सिनेमाघरों में दस्तक दी है. लेकिन 'पैडमैन' की तरह इस फिल्म को भी पाकिस्तान में रिलीज नहीं किया जा सकेगा.


सूत्रों के अनुसार,"पाकिस्तान के सेंसर बोर्ड ने निर्णय लिया है कि वह पाकिस्तान में नीरज पांडे की फ़िल्म "अय्यारी" को रिलीज नहीं करेंगे और इसकी वजह है फ़िल्म का भारतीय सेना पर आधारित होना है."

इससे पहले भी 'एक था टाइगर', 'बेबी', 'नाम शबाना', 'रुस्तम', 'टाइगर ज़िंदा है' जैसी तमाम फ़िल्मो को पाकिस्तान में बैन किया गया था. अक्सर देशभक्ति और भारतीय सेना पर आधारित फ़िल्मों को पाकिस्तान में रिलीज करने से पहले ही खारिज कर दिया जाता है और अब सूची में सेना की पृष्ठभूमि पर आधारित नीरज पांडे की अय्यारी भी शामिल हो गयी है जिसे पाकिस्तान में रिलीज करने से मना कर दिया है.

आपको बता दें कि फिल्म अय्यारी में मनोज बाजपेयी और सिद्धार्थ मल्होत्रा ​​अहम भूमिकाओं में हैं. इनके अलावा 'अय्यारी' में अनुपम खेर, नसीरुद्दीन शाह, राकुल प्रीत सिंह, पूजा चोपड़ा भी महत्वपूर्ण भूमिकाओं में नज़र आएंगे. शीतल भाटिया, धवल जयंतीलाल गड़ा द्वारा निर्मित मोशन पिक्चर कैपिटल आज 16 फरवरी 2018 को देशभर में रिलीज हो चुकी हैं.