नई दिल्ली: नीरज पांडे ने एक बार फिर से बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त प्रदर्शन करने के लिए कमर कस ली है. ऐसे में फिल्म के प्रमोशन के बीच 'अय्यारी' का एक मेकिंग वीडियो सामने आया है जो सोशल मीडिया पर काफी वाहवाही लूट रहा है.


मेकिंग वीडियो में फिल्म की पूरी टीम के को-ऑर्डिनेशन से लेकर मनोज बाजपेयी, सिद्धार्थ मल्होत्रा, अनुपम खेर, नसीरुद्दीन शाह और आदिल हुसैन जैसे कलाकारों की समझदारी साफ नजर आ रही है. इस वीडियो को अभी तक करीब 75 हजार व्यूज मिल चुके हैं.



इससे पहले फिल्म का ट्रेलर भी रिलीज किया जा चुका है जिसे दर्शकों का काफी बढ़िया रिस्पॉन्स मिला था. करीब तीन मिनट लंबा ये ट्रेलर आपको एक पल भी अपनी पलकें झपकने का मौका नहीं देगा.


फिल्म में मनोज और सिद्धार्थ दोनों ही आर्मी में हैं, लेकिन दोनों की देशभक्ती का तरीका बिल्कुल अलग है. फिल्म में सिद्धार्थ मल्होत्रा मेजर जय बख्शी की भूमिका में हैं वहीं मनोज बाजपेयी कर्नल अभय सिंह का किरदार निभा रहे हैं. फिल्म के ट्लेर को यू-ट्यूब पर करीब 13 लाख व्यूज मिल चुके हैं.



ट्रेलर में ये तो साफ है कि फिल्म की कहानी ऐसे लोगों पर आधारित है जो देश को खोखला कर रहे हैं और करप्शन के जरिए अपनी जेबें भर रहे हैं. फिल्म 26 जनवरी के मौके पर रिलीज होगी. फिल्म में मनोज और सिद्धार्थ के साथ रकुल प्रीत सिंह भी अहम भूमिका में नजर आएंगी.