Aishwarya Rai Post: ऐश्वर्या राय और अभिषेक बच्चन लंबे समय से अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में बने हुए थे. उनके अलग होने की कई रिपोर्ट्स सामने आ रही थीं. अब ऐश्वर्या ने अपने एक पोस्ट से तलाक की सारी खबरों पर विराम लगा दिया है. रविवार को अभिषेक और ऐश्वर्या ने अपनी शादी की 18वीं सालगिरह सेलिब्रेट की है और एक फैमिली फोटो शेयर की है. जिस पर कमेंट्स की बाढ़ आ गई है.
ऐश्वर्या और अभिषेक साल 2007 में शादी के बंधन में बंधे थे. उनकी शादी को 20 अप्रैल को 18 साल पूरे हो गए हैं. इस दिन को दोनों ने अपनी बेटी आराध्या के साथ सेलिब्रेट किया है. उनका ये पोस्ट खूब वायरल हो रहा है.
ऐश्वर्या ने शेयर की फैमिली फोटोऐश्वर्या राय ने एक फैमिली फोटो शेयर की है. जिसमें ऐश, आराध्या और अभिषेक साथ में स्माइल करते नजर आ रहे हैं. फोटो की खास बात ये है कि तीनों ने ही व्हाइट कलर के आउटफिट पहने हैं. आराध्या अपनी मां को हग करती नजर आ रही हैं. ऐश्वर्या ने फोटो शेयर करते हुए व्हाइट हार्ट इमोजी पोस्ट की.
कमेंट्स की आई बाढ़ऐश्वर्या का ये पोस्ट देखते ही इस पर ढेर सारे कमेंट्स आने लगे. एक ने लिखा- ये पोस्ट सभी अफवाहों के लिए एक चांटा है. दूसरे ने लिखा-लो भाई कन्फर्म हो गया कि तलाक नहीं हो रहा है, जाओ सो जाओ सब. सबको पंचायत है बस पंचायत. एक ने लिखा- फाइनली सब ठीक हो गया.. परिवार से ऊपर कुछ नहीं है. कई फैंस इन्हें शादी की सालगिरह की मुबारकबाद दे रहे हैं. ऐश्वर्या के इस पोस्ट को लाखों लोग लाइक भी कर चुके हैं.
ऐश्वर्या और अभिषेक के अलग होने की खबरें 2024 से आने लगी थीं. कई इवेंट्स में ऐश्वर्या अपनी बेटी आराध्या के साथ पहुंची थीं और अभिषेक बच्चन फैमिली के साथ. जिसकी वजह से तलाक की अफवाह और चर्चा में रहने लगी थीं.