Aishwarya Rai Birthday: ऐश्वर्या राय कल अपना 51वां बर्थडे सेलिब्रेट करेंगी. एक्ट्रेस ने 1997 की फिल्म और प्यार हो गया से बॉलीवुड डेब्यू किया था. उनके फिल्मी करियर को 27 साल हो गए हैं और इन सालों में उन्होंने ना सिर्फ अपनी पहचान बनाई, बल्कि बेशुमार दौलत भी कमाई है. ऐश्वर्या राय फिल्मों में भले ही कम एक्टिव हैं, इसके बावजूद वे हर साल करोड़ों कमाती हैं.
ऐश्वर्या राय रईसी के मामले में कई दिग्गज सितारों को मात देती हैं. वे बॉलीवुड की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली एक्ट्रेसेस में से एक हैं. इतना ही नहीं, एक्ट्रेस की नेटवर्थ उनके हसबैंड अभिषेक बच्चन से भी ज्यादा है. बॉलीवुड लाइफ की मानें तो ऐश्वर्या राय की नेटवर्थ 800 करोड़ रुपए है. ये नेटवर्थ उनके पति अभिषेक बच्चन से भी ज्यादा है जिनकी कुल संपत्ति 280 करोड़ रुपए है.
फिल्मों के लिए करोड़ों चार्ज करती हैं ऐश्वर्या रायसीएनबीसी टीवी18 की रिपोर्ट के मुताबिक ऐश्वर्या राय अपनी फिल्मों के लिए मोटी रकम वसूलती हैं. वे अपनी एक फिल्म के लिए 10 करोड़ रुपए चार्ज करती हैं. इतना ही नहीं, ऐश्वर्या राय कई ब्रांड्स का चेहरा हैं. ऐसे में वे ब्रांड एंडोर्समेंट से भी अच्छी कमाई करती हैं. वे हर दिन करीब 6-7 करोड़ रुपए चार्ज करती हैं.
कई जगह इनवेस्ट कर चुकी हैं एक्ट्रेसऐश्वर्या राय ने कई कंपनियों में इंवेस्टमेंट भी की है. इकोनॉमिक टाइम्स की रिपोर्ट की मानें उन्होंने 2021 में नरिशमेंट सर्विस कंपनी में लगभग 5 करोड़ रुपए की इनवेस्टमेंट की थी. इससे पहले उन्होंने बेंगलुरु के एक पर्यावरण स्टार्टअप में भी 1 करोड़ रुपए इनवेस्ट किए थे.
तलाक की खबरों को लेकर चर्चा में ऐश्वर्या रायबता दें कि इन दिनों ऐश्वर्या राय को लेकर खबरें हैं कि वे अपने पति अभिषेक बच्चन से अलग रह रही हैं और जल्द तलाक लेने वाली हैं. हालांकि इन अफवाहों पर ऐश्वर्या या अभिषेक ने कोई रिएक्शन नहीं दिया है.
ये भी पढ़ें: सारा अली खान कर रहीं कांग्रेस नेता अर्जुन प्रताप बाजवा को डेट? केदारनाथ धाम से वायरल हुईं ऐसी तस्वीरें