Aishwarya Rai Mani Ratnam: हिंदी सिनेमा की सबसे दमदार एक्ट्रेस में से एक ऐश्वर्या राय बच्चन (Aishwarya Rai Bachchan) फिल्म पोन्नियन सेल्वन 1 (Ponniyin Selvan 1) से बड़े पर्दे पर वापसी करने जा रही हैं. ऐश्वर्या राय की इस कमबैक फिल्म का डायरेक्शन साउथ सिनेमा के दिग्गज डायरेक्टर मणि रत्नम ने किया है. मणि रत्नम वह शख्स हैं, जिन्हें ऐश्वर्या राय अपना गुरु मानती हैं. इस बीच ऐश्वर्या राय बच्चन का एक लेटेस्ट वीडियो सामने आया हैं, जिसमें वह मणि रत्नम (Mani Ratnam) के पैर छूती हुईं नजर आ रही हैं. 


ऐश्वर्या राय ने छुए मणि रत्नम के पैर


इन दिनों ऐश्वर्या राय बच्चन अपनी अपकमिंग फिल्म पोन्नियन सेल्वन पार्ट 1 के प्रमोशन में व्यस्त हैं. इस फिल्म के प्रमोशन के लिए हाल ही में ऐश्वर्या राय दिल्ली में पहुंची. इस दौरान ऐश्वर्या राय ने डायरेक्टर मणि रत्नम और फिल्म पौन्नियन सेल्वन को लेकर खुलकर बातचीत की. इस बीच एक पल ऐसा आया, जब ऐश ने मणि रत्नम के पैर छू लिए. इंस्टेंट बॉलीवुड की ओर से अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम हैंडल पर शेयर किए गए इस वीडियो में आप ये आसानी से देख सकते हैं कि किस तरह से ऐश्वर्या राय बच्चन मणि रत्नम के पैर छूकर उनसे आशीर्वाद लेती हुईं नजर आ रही हैं. ऐश्वर्या राय के इस अंदाज और वीडियो को सोशल मीडिया पर काफी पसंद किया जा रहा है. फैंस ऐश्वर्या की जमकर तारीफ कर रहे हैं. 






पौन्नियन सेल्वन को लेकर बोलीं ऐश्वर्या राय 


इसके साथ ही एएनआई के खबर के मुताबिक ऐश्वर्या राय बच्चन (Aishwarya Rai Bachchan) ने कहा है कि- फिल्म पौन्नियन सेल्वन 1 उनके लिए काफी स्पेशल है. मैं खुद को सौभाग्शाली समझती हूं हो जो मुझे इसे फिल्म का हिस्सा बनाया गया है. लोग मुझसे पूछते हैं कि ये फिल्म कैसे खास है, इस पर मेरा कहना है कि ये एक मणि रत्नम (Mani Ratnam) फिल्म है, जो इसे सुपर स्पेशल बनाती है. मुझे इस फिल्म में रखने के लिए मणि गुरु का बहुत-बहुत धन्यवाद. बता दें कि इस फिल्म में ऐश्वर्या राय बच्चन डबल रोल में नजर आने वाली हैं. ऐश्वर्या राय की ये कमबैक फिल्म पौन्नियन सेल्वन 1 (Ponniyin Selvan 1) 30 सितंबर को सिनेमाघरों में दस्तक देगी.


ये भी पढ़ें-


पति सैफ अली खान की विक्रम वेधा को करीना कपूर ने बताया ब्लॉकबस्टर, राकेश रोशन बोले- क्या फिल्म है ये...Wow


काम करेंगे शाहरुख और ब्रह्मास्त्र में एंट्री पर ऋतिक का बयान, पढ़ें बड़ी खबरें