नई दिल्ली: बॉलीवुड अभिनेत्री ऐश्वर्या राय बच्चन और उनके पति अभिषेक बच्चन सोशल मीडिया पर कम ही दिखते हैं. हालांकि ऐश्वर्या की तस्वीरें और वीडियो जब-तब सोशल मीडिया पर वायरल होते रहते हैं. अब उनका एक पुराना वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें वो गाना गाती दिखाई दे रही हैं.
ऐश्वर्या के इस पुराने वीडियो को एक इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किया गया था. ये वीडियो काफी पुराना है और शायद ये 'जोश' फिल्म के वक्त का है क्योंकि इस वीडियो में उनके साथ चंद्रचूड़ सिंह भी दिखाई दे रहे हैं.
हरियाणा की मशहूर डांसर सपना चौधरी का ये वीडियो नहीं देखा तो भला क्या देखा
फैन्स का इंतजार होगा खत्म, एक साथ एक फिल्म में नजर आ सकते हैं सलमान, शाहरुख और आमिर
गौरतलब है कि चंद्रचूड़ सिंह 'जोश' में ऐश्वर्या के हीरो बने थे जबकि शाहरुख खान ने ऐश्वर्या के भाई का किरदार निभाया था. चंद्रचूड़ के भाई का किरदार शरद कपूर ने निभाया था. ये फिल्म साल 2000 में रिलीज हुई थी और बेहद सफल रही थी.
इंस्टाग्राम पर जो वीडियो शेयर किया गया है उसे अभी तक 10 हजार से अधिक बार देखा जा चुका है. लोग कमेंट कर रहे हैं और ऐश्वर्या के गाने की तारीफ कर रहे हैं. वीडियो में ऐश्वर्या काफी शरमा कर गाती हुई दिख रही हैं.
कपिल शर्मा के शो में कृष्णा अभिषेक ने अपने मामा गोविंदा के लिए कही ये बात
संजय दत्त, अर्जुन कपूर की 'पानीपत' को लेकर अफगानिस्तान तक चर्चा, जानें क्या है मामला