नई दिल्ली: बॉलीवुड अभिनेत्री और पूर्व मिस वर्ल्ड ऐश्वर्या राय बच्चन का मोम का पुतला अब सिडनी के मैडम तुसाद म्यूज़ियम में लगाया गया है. मैडम तुसाद म्यूजियम सिडनी में उनका स्टैच्यू 'लाइट्स, कैमरा, बॉलीवुड एक्सपीरियंस' सेक्शन में लगा है.


खास बात ये है कि सिडनी में मैडम तुसाद म्यूज़ियम के इसी सेक्सन में बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान का भी स्चैच्यू है. मैडम तुसाद सिडनी ने ऐश्वर्या के स्टैच्यू की तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, "हम ये एलान करते हुए बेहद उत्साहित हैं कि एश्वर्या राय बच्चन अपने साथी कलाकार शाहरुख खान के साथ हमारे नए लाइट्स, कैमरा, बॉलीवुड एक्सपीरियंस से जुड़ गई हैं." म्यूज़ियम की ओर से ये भी लिखा गया कि आप इन बॉलीवुड सुपरस्टार के साथ सेल्फी लेना ना भूलें.





आपको बता दें कि इस म्यूज़ियम में शाहरुख खान और अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा जोनास का मोम का पुतला (वैक्स स्टैच्यू) पहले से ही लगा हुआ है. अब इन दोनों के साथ ऐश्वर्या राय बच्चन की भी वहां मौजूदगी हो गई है.





रिपोर्ट्स के मुताबिक ऐश्वर्या राय के स्टैच्यू जनवरी 2020 तक ही सिडनी में रहेगा और बाद में इसे न्यूयॉर्क भेज दिया जाएगा. ऐश्वर्या का ये पोज़ फिल्म 'रॉबिन हुड' के 63वें कांस में हुए साल 2010 के प्रीमियर के दौरान का है. गौरतलब है कि ऐश्वर्या वो पहली भारतीय अभिनेत्री भी रही हैं, जिनका मोम का पतुला लंदन के मैडम तुसाद म्यूज़ियम में साल 2004 में लगाया गया था. फिलहाल ऐश्वर्या राय का पुतला दुनिया के कई देशों के म्यूजियम में लगा हुआ है.