Aishwarya Celebrate Mom Vrinda Birthday: ऐश्वर्या राय बच्चन ने हाल ही में कान्स 2023 में शिरकत कर खूब लाइमलाइट बटोरी. इन सबके बीच एक्ट्रेस ने मंगलवार रात अपनी मां वृंदा राय के बर्थडे सेलिब्रेशन की झलक शेयर की. एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर अपनी मां और बेटी आराध्या बच्चन के साथ एक खूबसूरत तस्वीर शेयर की है. ऐश्वर्या ने अपनी मां के लिए एक स्वीट बर्थडे नोट भी लिखा है.
ऐश्वर्या राय बच्चन ने अपनी मां वृंदा राय का बर्थडे सेलिब्रेट कियाबॉलीवुड की सबसे खूबसूरत दिवा ऐश्वर्या राय को अक्सर खास मौकों पर अपनी मां के साथ सेलिब्रेट करते हुए देखा जाता है. वहीं उन्होंने अपनी लविंग मॉम वृंदा राय का बर्थडे बेटी अराध्या बच्चन के साथ खास अंदाज में सेलिब्रेट किया था जिसकी तस्वीर उन्होंने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम हैंडल पर शेयर की हैं.
ऐश्वर्या ने मां के बर्थडे पर बनाया केकतस्वीर में ऐश्वर्या डेनिम शर्ट पहने हुए गॉर्जियस लग रही है वहीं उनकी मां ने पेस्टल ग्रीन और येलो कलर की शर्ट पहनी हुई है जबकि आराध्या व्हाइट समरी ड्रेस में काफी प्यारी लग रही हैं. इस दौरान तीनों पिक्चर-परफेक्ट फ्रेम के लिए पोज़ देती नजर आईं. तस्वीर में ऐश्वर्या के दिवंगत पिता का फोटो फ्रेम भी था. वहीं तस्वीर को देखकर ऐसा लग रहा है कि जैसे ऐश्वर्या और आराध्या ने बर्थडे गर्ल के लिए केक भी बनाया था जिसे कलरफुल जेम्स से डेकोरेट किया गया था.
ऐश ने मां वृंदा के लिए लिखा प्यारा नोटतस्वीर शेयर करने के साथ ऐश्वर्या ने अपनी मां के लिए प्यारा नोट भी लिखा है. उन्होंने लिखा, "डियरेस्ट डार्लिंग मम्मी- डोड्डा. हैप्पी बर्थडे और लव यू. भगवान आपको हमेशा बहुत खुशी, शांति, ग्रेट हेल्थ, हैप्पीनेस, जॉय, लव एंड ऑल हिज ट्रूएस्ट ब्लेसिंग."
ये भी पढ़ें :- जब 'हम आपके हैं कौन' में सलमान संग 'जेठालाल' ने शेयर किया था रूम, बताया कैसा था भाईजान का बिहेवियर