Aishawarya Rai Bachchan Daughter Aaradhya Bachchan Video: ऐश्वर्या राय बच्चन और अभिषेक बच्चन की लाडली बेटी आराध्या बच्चन काफी पॉपुलर स्टार किड हैं. आराध्या अक्सर अपनी मॉम ऐश्वर्या के साथ पब्लिक इवेंट और एयरपोर्ट पर स्पट होती रहती हैं. इस दौरान एक्ट्रेस के साथ ही उनकी बेटी को भी हमेशा एक जैसे लुक में दिखने के लिए ट्रोल किया जाता रहा है लेकिन बीती शाम आराध्या  अपने स्कूल के फंक्शन में काफी बदली-बदली नजर आई.

Continues below advertisement

 इस दौरान आराध्या फुल मेकअप में बदले हेयर स्टाइल के साथ स्टेज पर परफॉर्म करती नजर आईं. वहीं अब आराध्या की स्कूल परफॉर्मेंस की वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही हैं और नेटिजन्स स्टार किड के कॉन्फिडेंस से लेकर उनके लुक की तारीफ करते नहीं थक रहे हैं.

आराध्या बच्चन ने अपने हेयरस्टाइल और परफॉर्मेंस से खींचा ध्यानबीती शाम आराध्या बच्चन के स्कूल धीरुभाई अंबानी इंटरनेशनल स्कूल में एनुअल फंक्शन आयोजित किया गया था. इस स्कूल में पढ़ने वाले तमाम स्टार्स के बच्चों ने फंक्शन में पार्टिसिपेट किया था. ऐश और अभिषेक की बेटी आराध्या बच्चन ने भी अपने स्कूल फंक्शन में हिस्सा लिया था. इस दौरान स्टेज पर परफॉर्म करते हुए आराध्या एकदम लुक में दिखीं. स्टेज पर इंग्लिश में अपना एक्ट कर रहीं ऐश्वर्या की लाडली ने इस दौरान पर्पल कलर की ड्रेस पहनी थी और खास बात ये थी कि आराध्या का हेयरस्टाइल पूरी तरह चेंज था. उनके बाल माथे पर नहीं बल्कि पीछे की और बंधे थे. ऐसे में पहली बार आराध्या का पूरा चेहरा साफ दिखा और वे काफी प्यारी और खूबसूरत लगीं.

Continues below advertisement

 

आराध्या का पहली बार पूरा चेहरा देख खुश हुए नेटिजन्सआराध्या की स्कूल परफॉर्मेंस की तमाम वीडियो अब सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है. यूजर्स स्टेज पर पूरे कॉन्फिडेंस के साथ एक्ट कर रही आराध्या की खूब तारीफ कर रहे हैं. वहीं एक ने यूजर ने लिखा, “ फाइनली हमे आराध्या का माथा देखने को मिला.” एक और ने लिखा, “ फाइनली उसका फोरहेड दिखा,” एक और ने लिखा, “ आराध्या के हेयरस्टाइल को अवॉर्ड दे दो, उसकी वजह से आज इनका फोरहेड देखने को मिला है सबको.”

इन सबके बीच बता दें कि पिछले काफी समय से ऐश्वर्या राय बच्चन  पति अभिषेक और अपने इन लॉज के साथ मतभेदों की अफवाहों को लेकर सुर्खियों में बनी हुई हैं. हालांकि इन सभी रूमर्स को खारिज करते हुए बीती शाम ऐश्वर्या पति अभिषेक और ससुर अमिताभ बच्चन के संग अपनी बेटी आराध्या के स्कूल फंक्शन में पहुंची थीं.

ये भी पढ़ें:-Animal Box Office Collection Day 15: ‘एनिमल’ की बॉक्स ऑफिस पर तूफानी रफ्तार बरकरार, 15वें दिन भी किया शानदार कारोबार, 500 करोड़ से बस इतनी दूर है फिल्म, जानें- कलेक्शन