अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या राय अपनी फिल्मों से ज्यादा अपनी फिल्मों को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं. बीते साल से इस कपल के अलग होने की खबरें आ रही हैं. हालांकि अभिषेक और ऐश्वर्या दोनों ने ही इसपर चुप्पी साधी हुई है. जब भी तलाक की खबरें आती हैं तो ऐश्वर्या और अभिषेक शांत ही रहते हैं और बाद में किसी इवेंट में साथ में स्पॉट होकर सबकी बोलती बंद कर देते हैं. अब इनकी शादी को लेकर फिल्ममेकर प्रह्लाद कक्कड़ ने कमेंट किया है.

Continues below advertisement

रिपोर्ट्स की मानें तो अभिषेक से अलग होने के बाद ऐश्वर्या अपनी मां के साथ रहने लगी थीं. हालांकि फिल्ममेकर ने बताया है कि ऐश्वर्या की मां की तबीयत ठीक नहीं रहती है जिसकी वजह से वो अपनी मां के घर अक्सर जाती रहती हैं.

Continues below advertisement

क्यों जाती हैं मां के घरप्रह्लाद कक्कड़ ने विक्की लालवानी को दिए इंटरव्यू में कहा, 'मैं उन्हीं की बिल्डिंग में रहता हूं और मुझे पता है ऐश्वर्या उस बिल्डिंग में कितना टाइम बिताती हैं. ऐश्वर्या अपनी बेटी को स्कूल ड्रॉप करने और पिक करने आती हैं. इस बीच का टाइम बिताने के लिए वो अपनी मां से मिलने के लिए उनके घर चली जाती हैं. वो आराध्या को स्कूल से लेकर अपने घर चली जाती हैं. मुझे पता है उन्हें अपनी मां की हेल्थ की कितनी चिंता रहती है.'

 

सास-बहू और ननद के बीच क्या चल रहा

फिल्ममेकर ने अभिषेक और ऐश्वर्या के तलाक की रूमर्स को बेकार कहा. जब प्रह्लाद से उन खबरों के बारे में पूछा गया कि ऐश्वर्या अभिषेक से तलाक लेने पर विचार कर रही हैं, क्योंकि उनकी मां जया बच्चन और बहन श्वेता बच्चन के साथ कुछ समस्याएं हैं.

इस पर उन्होंने कहा, 'तो क्या हुआ? वो घर की बहू है और घर भी वही चलाती है. मुझे पता था कि इसमें कोई सच्चाई नहीं है. क्योंकि मुझे पता था कि वो वहां क्यों है. लोग कह रहे थे कि वो अपनी शादी से बचकर अपनी मां के साथ रह रही है. वो अपनी मां के साथ नहीं रह रही थी. वो बस अपनी बेटी के स्कूल जाने तक मां के पास आकर समय बिताती थी और वो रविवार को नहीं आती थी. मुझे उसकी मां की चिंता समझ आती थी. कभी-कभी अभिषेक भी उसके साथ उसकी माँ से मिलने आता था.'

ये भी पढ़ें: स्टारकिड की फिल्म बनी ओटीटी पर नंबर वन, रजनीकांत भी रह गए पीछे, देखें टॉप 5 मूवीज लिस्ट