नई दिल्ली: बॉलीवुड अभिनेत्री और मॉडल आयशा शर्मा को सोशल मीडिया पर उनकी बोल्ड ड्रेस के लिए जबरदस्त ट्रोल किया जा रहा है. ट्रोल जब आयशा के बर्दाश्त के बाहर हो गए तो उन्होंने सोशल मीडिया पर एक लंबे पोस्ट के जरिए ट्रोल को जवाब दिया है. दरअसल, आयशा शर्मा शनिवार रात फिल्म मेकर पुनीत मल्होत्रा के बर्थडे पार्टी में काफी हॉट बैकलैस मोनोक्रोम जैपसूट में पहुंची थीं. ऐसे में उनकी बोल्ड ड्रेस के लिए ट्रोल इसे पब्लिसिटी स्टंट और फिल्म लेने का तरीका बता रहे हैं. इतना ही नहीं उनकी ड्रेस के कारण ट्रोल्स ने इतने भद्दे कमेंट्स किए कि उनके बारे में हम आपको नहीं बता सकते हैं.


आयशा को जैसे ही इन ट्रोल्स के बारे में पता चला उन्होंने इसे जरा भी बर्दाश्त ना करते हुए सोशल मीडिया पर मुंहतोड़ जवाब दे दिया. कुछ ऐसे ही ट्रोल्स के स्क्रीशॉट शेयर किए और अपनी बात कहते हुए लिखा, "आपके द्वारा एक औरत के पहनावे से उसके ख़राब चरित्र और उसके चालू होने की बात कहना बेहद गैर जिम्मेदाराना है. हैरत की बात नहीं है कि हमारे देश में इतने सारे मर्द औरत के ख़िलाफ़ अपराध करते हैं और हमें किसी चीज़ की तरह इस्तेमाल करते हैं. ऐसे रवैया होगा तो ऐसा ही होगा."





आयशा ने आगे लिखा, "मैं जो पहनती हूं और जो मुझे पहनना चाहिए वो मेरे बारे में किसी और की राय से प्रभावित नहीं होना चाहिए. जो मैं पहनती हूं अगर वो आपको पसंद नहीं या आप भी उसे नहीं पहनेंगे तो इसमें कोई दिक्क्त नहीं है; हालांकि, मेरे (या किसी और के) पहनावे पर उसे चरित्र प्रमाण पत्र देना बेहद भद्दा है. एक साड़ी पहनने वाली और भी ख़राब चरित्र की और चालू हो सकती है. आप जो कह रहे हैं वो आपके भीतर दबी किसी भड़ास का नतीजा है. मेरे शरीर के बारे में जो आपकी राय है वो आपकी अपनी असुरक्षा की वजह से है. अगर मैं आपकी जगह होती तो अपना समय इससे बेहतर चीज़ में लगाती."





इस लंबे पोस्ट के साथ आयशा ने एक स्माइली का इमोजी भी बनाया है.



आपको बता दें कि पिछले साल ही आयशा ने जॉन अब्राहम के साथ फिल्म ‘सत्यमेव जयते’ से बॉलीवुड में कदम रखा है. आयशा शर्मा अभिनेत्री नेहा शर्मा की छोटी बहन है. नेहा और आयशा दोनों का ही जन्म बिहार के भागलपुर में हुआ है और इनकी पढ़ाई दिल्ली से हुई. आयशा ने एमिटी यूनिवर्सिटी से इंजीनियरिंग की पढाई की है. आयशा कथक डांसर हैं और इसके अलावा उन्हें हिप-हॉप, सालसा और जैज जैसे डांस फॉर्म्स भी आते हैं. बता दें कि आयशा साल 2016 में किंगफिशर कैलेंडर गर्ल भी रह चुकी हैं.