भारतीय प्रोडक्शन हाउस अबुंदंतिया एंटरटेनमेंट ने कलेक्टिव मीडिया नेटवर्क के हिस्ट्रीवर्स डिवीजन के साथ मिलकर भारत में निर्मित अपनी तरह की पहली एआई-जनरेटेड, थियेटर में रिलीज होने वाली मोशन पिक्चर का निर्माण किया है. ये फिल्म हिंदू भगवान हनुमान की कहानी पर केंद्रित है. वहीं "चिरंजीवी हनुमान - द इटरनल" टाइटल की इस एआई फिल्म की रिलीज डेट आज अनाउंस कर दी गई है.

चिरंजीवी हनुमान - द इटरनल’ की रिलीज डेट हुई अनाउंसफिल्म मेंकर  इंस्टाग्राम पर पोस्ट कर ‘चिरंजीवी हनुमान - द इटरनल’ की रिलीज डेट अनाउंस की है. फिल्म के पहले पोस्टर को रिलीज करते हुए कैप्शन में लिखा गया है, 'चिरंजीवी हनुमान - द इटरनल' की टाइमलेस स्टोरी को अपनी तरह के पहले, 'मेड-इन-एआई', 'मेड-इन-इंडिया' अवतार में, सिनेमाघरों में लाने पर गर्व और सम्मान फील हो रहा है. अपनी संस्कृति, विरासत और इतिहास के प्रति गहरी श्रद्धा के साथ, हम इस इनोवेटिव कृति को हनुमान जयंती 2026 पर सिनेमाघरों में रिलीज़ करने के लिए तैयार हैं.'

 

 

50 से ज़्यादा इंजीनियरों की टीम कर रही फिल्म पर काम"चिरंजीवी हनुमान - द इटरनल" का निर्माण रामायण जैसे पवित्र महाकाव्य और प्रतिष्ठित पौराणिक ग्रंथों से गहराई से इंस्पायपर है और एआई का इस्तेमाल करके सदियों पुरानी कहानियों को एक विजुअल यात्रा में फिर से रचता है. इस प्रोडक्शन का संचालन 50 से ज़्यादा इंजीनियरों की एक टीम कर रही है, जो एक ऑथेंटिक नरेटिव की स्क्रिप्ट लिखने के लिए सांस्कृतिक विद्वानों और साहित्यिक विशेषज्ञों के साथ मिलकर काम कर रहे .ये शानदार प्रोजेक्ट एफिशिएंसी, स्पीड और क्रिएटिव एक्सपेरिमेंट पर बेस्ड है.

अबुंदंतिया एंटरटेनमेंट के फाउंडर और सीईओ ने क्या कहा? अबुंदंतिया एंटरटेनमेंट के फाउंडर और सीईओ विक्रम मल्होत्रा ने कहा, "एयरलिफ्ट से लेकर शकुंतला देवी तक और टॉयलेट-एक प्रेम कथा से लेकर राम सेतु तक, अबुंदंतिया ने यूनिक इंडियन स्टोरीज और स्टोरीटेलर को गर्व और सफलतापूर्वक आगे बढ़ाया है. हमारे डीएनए में इनोवेशन के साथ, हम कहानी कहने की संभावनाओं की सीमाओं को लगातार आगे बढ़ाते हैं, और मुझे खुशी है कि हम विजय और कलेक्टिव में उनकी अद्भुत टीम के साथ साझेदारी कर रहे हैं ताकि अत्याधुनिक तकनीक और उपकरणों का इस्तेमाल करके भारत की सबसे आइकॉनिक कहानियों में से एक - भगवान हनुमान की कहानी - को शानदार तरीके से बताया जा सके."

ये भी पढ़ें- Coolie Box Office Collection Day 5: पहले मंडे टेस्ट में कैसा रहा कुली का हाल? कितनी कर पाई कमाई? जानें- 5 दिनों की बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट