मोहित सूरी जैसी फिल्में बनाने के लिए जाने जाते हैं उन्होंने वैसी ही फिल्म बनाई है. न तो कोई प्रमोशन हुआ और न ही कोई एडवर्टाइजमेंट. लेकिन लोगों को पता था कि वो कैसी फिल्में बनाते हैं. उन्होंने ही तो 'हमारी अधूरी कहानी' और 'आशिकी 2' बनाई थी.

Continues below advertisement

लोगों को पहली बार जब 'सैयारा' का ट्रेलर दिखा, तो उनका नॉस्टैल्जिया जग गया. वही प्यार-मोहब्बत जिसके लिए बॉलीवुड जाना जाता था फिर से वापस आ पर्दे पर दिखने वाला था. इसलिए लोग ट्रेलर देखकर ही मन बना चुके थे कि बॉस ये फिल्म तो बस देखनी ही है. हुआ भी वही लोगों ने पहले ही दिन इस तरह से फिल्म देखी कि ये साल की सबसे बड़ी फिल्मों में से एक बन गई. फिल्म ने सैक्निल्क के मुताबिक, पहले दिन अभी तक 21 करोड़ रुपये कमा चुकी है.

'सैयारा' लेकर आए मलंग और लूट ली पूरी महफिल

Continues below advertisement

वो एक कहावत है न 'एक जोगी आया और पूरी महफिल लूटकर चला गया'. तो फिर यहां तो महफिल लुटनी ही थी क्योंकि दो नए मलंग आए हैं- अहान पांडे और अनीत पड्डा. इन दोनों ने मिलकर विक्की कौशल, अक्षय कुमार, जॉन अब्राहम, कंगना रनौत और अजय देवगन-आमिर खान-सलमान खान जैसे स्टार्स को भी पीछे कर दिया.

इस साल दो दर्जन से भी ज्यादा फिल्में रिलीज हुईं, जिनमें से कुछ फिल्में ऐसे एक्टर्स की थीं जिनके सिर्फ नाम से फिल्में चल जाती हैं. जैसे अक्षय कुमार, सलमान खान, आमिर खान और अजय देवगन. लेकिन 'सैयारा' के सामने ये सभी फेल हो गए. जानते हैं कैसे

अक्षय कुमार को दी मात

अक्षय कुमार की इस साल 3 फिल्में रिलीज हुईं, स्काई फोर्स, हाउसफुल 5 और केसरी चैप्टर 2. स्काई फोर्स और केसरी चैप्टर 2 ने ओपनिंग डे पर 12.25 करोड़ और 7.75 करोड़ कमाए थे. सिर्फ हाउसफुल 5 ने 24 करोड़ पहले दिन कमाए, लेकिन नए एक्टर्स ने उसके आसपास अपनी फिल्म को पहुंचा दिया.

अजय देवगन को दी मात

सैयारा ने अजय देवगन की रेड 2 के ओपनिंग डे कलेक्शन 19.25 करोड़ रुपये को भी पीछे कर दिया. जबकि किसी फिल्म में अजय देवगन के होने का मतलब है कि वो बड़ी फिल्म है, लेकिन दो नए चेहरों ने उन्हें पीछे कर दिया.

विक्की कौशल को भी दे दी मात

इस साल सबसे ज्यादा कमाई करने वाली छावा को भी एक खास मामले में सैयारा ने मात दी है. दरअसल विक्की कौशल की फिल्म ने अपने बजट 130 करोड़ का सिर्फ 23.84 प्रतिशत पहले दिन कमाया था. लेकिन सैयारा ने अपने बजट जो 60 करोड़ है, उसका 35 प्रतिशत पहले दिन कमा लिया है.

सलमान खान को दी टक्कर

सलमान खान की मच अवेटेड फिल्म सिकंदर रिलीज हुई तो लगा मानों सब कुछ हिलने वाला है. फिल्म ने पहले दिन 26 करोड़ कमाए. हालांकि, इससे पीछे रह गई सैयारा लेकिन छावा की तरह इसे भी मात दे गई. सिकंदर को 200 करोड़ में बनाया गया था और ये फिल्म पहले दिन इसका सिर्फ 13 प्रतिशत निकाल पाई थी. जबकि सैयारा 35 प्रतिशत निकाल चुकी है.

आमिर खान को भी छोड़ा पीछे

आमिर खान की फिल्म सितारे जमीन पर इस साल की सबसे बढ़िया फिल्मों में से एक है, लेकिन आमिर के होने के बावजूद ये फिल्म पहले दिन सिर्फ 10.7 करोड़ ही कमा पाई थी, जिसका दोगुना कमा चुकी है सैयारा.

सनी देओल को भी दी मात

सनी देओल की जाट ने पहले दिन सिर्फ 9.5 करोड़ कमाए थे, तो वहीं अहान-अनीत की फिल्म इसके दोगुने से ज्यादा कमा चुकी है.

जॉन अब्राहम, कंगना रनौत भी हुए पीछे

जॉन अब्राहम की द डिप्लोमैट और कंगना की इमरजेंसी रिलीज हुईं और खास कमाई नहीं कर सकीं. इनकी जैसी करीब 2 दर्जन फिल्मों को सैयारा पीछे कर चुकी है.

सैयारा के बारे में

मोहित सूरी की बनाई और अहान पांडे और अनीत की एक्टिंग वाली इस फिल्म को यशराज फिल्म्स ने प्रोड्यूस किया है. एबीपी न्यूज ने अपने रिव्यू में इसे साढ़े तीन स्टार देते हुए कमाल की फिल्म बताया है जिसे आप यहां क्लिक करके पढ़ सकते हैं.

फिल्म ने इतने सारे रिकॉर्ड बना दिए हैं जिन्हें ऋतिक रोशन की वॉर 2 जैसी आने वाली तमाम बड़ी फिल्में तोड़ सकती हैं, लेकिन जैसा कि संजय गुप्ता ने आज ही ट्वीट करके प्रमोशन के गेम की पूरी हकीकत बताई है. उसके हिसाब से ये एक बहुत बड़ी फिल्म है.