नई दिल्ली : कोरियोग्राफर फराह खान के पति और फिल्म निर्माता शिरीष कुंदर के खिलाफ लखनऊ के हजरतगंज थाने में आदित्यनाथ योगी के खिलाफ अभद्र टिप्पणी करने के मामले में FIR दर्ज की गई है. आपको बता दें कि शिरीष कुंदर ने अपने ट्वीट में आदित्यनाथ योगी की तुलना गुंडे से की थी. हालांकि विवाद बढ़ने के बाद उन्होंने अपना ट्वीट डिलीट कर दिया. शिरीष कुंदर ने ट्वीट किया, ऐसी उम्मीद करना कि एक गुंडा दंगे करना बंद कर देगा अगर उसे शासन करने को मिल जाए, उसी तरह जैसे कि यह उम्मीद करना कि एक बलात्कारी को रेप करने की आजादी मिलने के बाद वह बलात्कार नहीं करेगा.
योगी पर विवादित ट्वीट के बाद फराह खान के पति शिरीष कुंदर के खिलाफ FIR दर्ज
एबीपी न्यूज़ | 24 Mar 2017 09:17 PM (IST)