Abhishek Banerjee Roles: हॉरर कॉमेडी फिल्म स्त्री 2 रिकॉर्ड ब्रेक कमाई कर रही है. फिल्म की स्टारकास्ट को भी इससे फायदा मिल रहा है. एक्ट्रेस श्रद्धा कपूर के इंस्टाग्राम पर 91.9 मिलियन फॉलोअर्स हो गए हैं और वो इंस्टाग्राम पर सबसे ज्यादा फॉलोअर्स वाली दूसरी स्टार बन गई हैं. वहीं एक्टर अभिषेक बनर्जी की भी किस्मत चमक गई है. अब उन्हें लीड रोल्स ऑफर हो रहे हैं.

स्त्री 2 सक्सेस ने बदली किस्मतNews 18 Showsha से बातचीत में उन्होंने कहा, 'मुझे ये रोल्स पहले नहीं मिल रहे थे. जो ऑफर मिल रहे थे वो कमज बजट वाले थे. पिछले हफ्ते मुझे तीन रोल्स मिले. मैं पढ़ना शुरू करूंगा और ये चूज करूंगा कि आगे क्या करना है. इससे बहुत फर्क पड़ता है.'

आगे उन्होंने बताया कि वो इंटेलेक्चुअल नहीं दिखना चाहते हैं इसीलिए मना कर देते हैं. उनके थिएटर के दिनों में एक दोस्त ने उनसे कहा था- तू बड़ा कमर्शियल है. और वो ये कॉम्प्लीमेंट एंजॉय करते हैं. अभिषेक ने कहा- मुझे बहुत मजा आता है कमर्शियल फिल्म्स करने में. लोगों को एंटरटेन करने में. मुझे उतना ही मजा आता है Stolen जैसी फिल्म करने में. एक एक्टर के तौर पर मैं बोरिंग चीजें नहीं कर सकता.

बता दें कि अभिषेक बनर्जी की एक साथ दो फिल्में क्लैश कर रही हैं. स्त्री 2 और वेदा एक साथ रिलीज हुई थीं. फिल्म स्त्री 2 जहां ताबड़तोड़ कमाई कर रही है. वहीं वेदा को उतना अच्छा रिस्पॉन्स नहीं मिला है. फिल्म की कमाई में काफी गिरावट देखने को मिल रही है.

इन फिल्मों में दिखे अभिषेक बनर्जी

अब अभिषेक फिल्म Suriya 44 में नजर आएंगे. अभिषेक का पाताल लोक में हथौड़ा त्यागी के रोल से फेमस हुए थे. उन्होंने मिर्जापुर, टीवीएफ पिचर्स, भेड़िया, हाइवे, अनकही कहानियां, बाला, ड्रीम गर्ल, बॉम्बे टॉकीज जैसी प्रोजेक्ट्स कर चुके हैं. 

एक्टर के अलावा अभिषेक कास्टिंग डायरेक्टर भी हैं. उन्होंने पाताल लोक, कलंक, द स्काई इज पिंक, ओके जानू, टॉयलेट: एक प्रेम कथा, रॉक ऑन जैसी फिल्मों में कास्टिंग डायरेक्टर थे.

ये भी पढ़ें- Vijayta Pandit Birthday: डेब्यू फिल्म से ही बनीं स्टार, पति की मौत से लगा सदमा, अब कहां हैं विजयता पंडित?