Shatrughan Sinha Reaction: शक्तिमान फेम मुकेश खन्ना ने हाल ही में सोनाक्षी सिन्हा को लेकर कमेंट किया था. उस कमेंट के बाद सोनाक्षी सिन्हा गुस्से में आ गई थीं और उन्होंने सोशल मीडिया पर लंबा चौड़ा पोस्ट किया था. अब सोनाक्षी सिन्हा के बाद शत्रुघ्न सिन्हा ने रिएक्ट किया है.

Continues below advertisement

शत्रुघ्न सिन्हा ने किया रिएक्ट

बॉलीवुड हंगामा से बातचीत में मुकेश खन्ना ने कहा, 'रामायण से जुड़े सवाल का जवाब न दे पाने पर मुझे ऐसा लगता है कि किसी को सोनाक्षी से दिक्कत है. सबसे पहले तो वो शख्स कैसे रामायण से जुड़ी चीजों का एक्सपर्ट हो गए हैं? और उन्हें किसने हिंदू धर्म का गार्डियन बनाया?'

Continues below advertisement

आगे उन्होंने कहा, 'मैं अपने तीनों बच्चों पर गर्व महसूस कर रहा हूं. सोनाक्षी खुद से स्टार बनी हैं. मैंने कभी भी उसके करियर को लॉन्च नहीं किया. वो एक बेटी है जिसके पिता उनके ऊपर गर्व महसूस करें. रामायण के सवाल पर जवाब न दे पाना ये साबित नहीं करता है कि सोनेक्षी सिन्हा अच्छी हिंदू नहीं है. सोनाक्षी को किसी से किसी भी तरह के सर्टिफिकेट की जरुरत नहीं है.'

मुकेश खन्ना ने उठाए थे शत्रुघ्न की परवरिश पर सवाल

बता दें कि मुकेश खन्ना ने सोनाक्षी के केबीसी में रामायण से जुड़े सवाल का जवाब ने दे पाने को लेकर कमेंट किया था. उन्होंने शत्रुघ्न सिन्हा की परवरिश को लेकर सवाल किया था. 

इस पर सोनाक्षी ने लिखा था- डियर सर, मुकेश खन्ना जी...मैंने हाल ही में आपका एक बयान पढ़ा कि मैं सालों पहले एक शो में जो रामायण से जुड़े सवाल का जवाब नहीं दे पाई थी इसमें मेरे पापा की गलती है. मैं आपको याद दिला दूं कि उस दिन हॉट सीट पर दो महिलाएं बैठी हुई थीं और उन्हें भी इसका जवाब नहीं पता था. लेकिन आपने सिर्फ मेरा नाम लेना चुना. कभी कभी ऐसा होता है कि आप ब्लैंक हो जाते हैं. लेकिन लगता है कि आप भगवान राम की माफ कर देने वाली सीख भूल गए हैं. आप इन छोटी छोटी चीजों को भूल जाइए. एक घटना को बार-बार मत उठाइए.

ये भी पढ़ें- ब्रायन एडम्स के कॉन्सर्ट में फैन ने पैंट में किया पेशाब, खराब बंदोबस्त के लिए जोमैटो के CEO को लगाई लताड़