KRK Apologised To Shah Rukh Khan: अपने ट्विट्स के जरिए हमेशा बॉलीवुड को निशाने पर लेने वाले कमाल आर खान उर्फ केआरके (KRK) के सुर इन दिनों कुछ बदले-बदले से नजर आ रहे हैं. जहां उनका हर एक ट्वीट बॉलीवुड सितारों के खिलाफ ही होता है तो वहीं अब वो बॉलीवुड सितारों से माफी मांगते हुए नजर आ रहे हैं.


बीते दिन केआरके ने ट्वीट कर सलमान खान (Salman Khan) से माफी मांगी थी और कहा था कि मेरे गिरफ्तार होने के पीछे सलमान खान का हाथ नहीं था. साथ ही उन्होंने ये भी कहा था कि मेरी गिरफ्तारी के पीछे करण जौहर भी नहीं है. वहीं अब केरआरके ने शाहरुख खान (Shah Rukh) से माफी मांगी है.


शाहरुख से मांगी माफी


31 अक्टूबर को केआरके ने एक ट्वीट किया, जिसमें उन्होंने लिखा, “मशहूर कहावत है कि अपना मारेगा तो छांव में डालेगा और ग़ैर मारेगा तो धूप में डालेगा! अब समझ आई! भाईजान शाहरुख खान अगर मैंने किसी भी तरह से आपको चोट पहुंचाया हो तो मुझे माफ कर दीजिए.”






पठान को है फुल सपोर्ट- केआरके


गौरतलब है शाहरुख खान साल 2023 में फिल्म ‘पठान’ (Pathaan) के जरिए पर्दे पर 4 सालों बाद कमबैक करने वाले हैं. वहीं इस फिल्म को लेकर केआरके पहले ये दावा कर चुके हैं कि किंग खान की ये फिल्म डिजास्टर साबित होगी. हालांकि, अब उन्होंने ‘पठान’ को सपोर्ट करने की बात कही है. माफी मांगते हुए केआरके ने अपने इस ट्विट में आगे लिखा, “अब पठान को मेरा फुल सपोर्ट है. ऑल द बेस्ट.”


ट्रोल हुए केआरके


गौरतलब है कि केआरके (KRK) को हमेशा ही अपने ट्वीट्स को लेकर सोशल मीडिया पर ट्रोलर्स का सामना करना पड़ता है. वहीं एक बार फिर कुछ ऐसा ही देखने को मिल रहा है. एक यूजर ने केआरके के इस ट्वीट का जवाब देते हुए लिखा, “पार्टी बदल लिया.” एक दूसरे यूजर ने लिखा, “ऐसा कभी मत सोचो कि उन्हें तुम्हारे सपोर्ट की जरुरत है.” इतना ही नहीं एक यूजर ने तो यहां तक लिखा दिया कि “आ गया अपनी औकात पर.” 














यह भी पढ़ें-


Shah Rukh Khan और Priyanka chopra के बीच दिखी जबरदस्त केमिस्ट्री, वायरल हुआ ये पुराना वीडियो