Akshay Kumar In Badrinath Dham: कुछ दिन पहले ही अक्षय कुमार केदारनाथ मंदिर दर्शन के लिए पहुंचे थे. यहां से उनकी पिक्चर्स और वीडियो भी सामने आए थे. इसके बाद अब रविवार को एक्टर की बद्रीनाथ मंदिर यात्रा की पिक्चर्स सोशल मीडिया पर खासी वायरल हो रही हैं. इस दौरान अक्षय माथे पर चंदन लगाए कड़ी सुरक्षा के बीच मंदिर में प्रवेश कर रहे हैं. उनके आसपास हाई सिक्योरिटी नजर आ रही है. इस दौरान उन्होंने मंदिर के बाहर फैंस का अभिवादन भी किया.

बद्रीनाथ पहुंचे अक्षय कुमारअक्षय कुमार इन दिनों धार्मिक यात्रा पर निकले हुए हैं. इसी बीच अब बद्रीनाथ से उनकी कुछ पिक्चर्स सामने आई हैं. अक्षय कुमार 28 मई को भगवान बद्रीनाथ के दर्शन के लिए पहुंचे. इस दौरान उनके आसपास काफी सिक्योरिटी नजर आ रही थी. इस दौरान अक्षय कुमार ब्लैक आउटफिट में नजर आए. उन्होंने ब्लैक टीशर्ट और ब्लैक पैंट पहनी हुई थी. साथ में उनके गले में रुद्राक्ष की माला भी नजर आ रही है. अक्षय ने अपने माथे पर चंदन का तिलक लगाया हुआ है.

 

पिक्चर्स हो रहीं वायरलअब अक्षय की केदारनाथ और बद्रीनाथ यात्रा की कई पिक्चर्स सोशल मीडिया पर खासा वायरल हो रही हैं. फैंस उन्हें इस लुक में देखकर काफी पसंद कर रहे हैं. 

अक्षय कुमार वर्क फ्रंटअक्षय के वर्कफ्रंट की बात करें तो पिछली कुछ फिल्में फ्लॉप होने के बाद भी अक्षय के पास कई प्रोजेक्ट्स हैं. फिलहाल वो सोनाक्षी सिन्हा और टाइगर श्रॉफ के साथ बड़े मियां छोटे मियां पर काम कर रहे हैं. इसके अलावा वो ओ माय गॉड में भी नजर आने वाले हैं. सोरारई पोटरु के हिंदी रिमेक में भी अक्षय के नाम की घोषणा हो गई है. इस फिल्म में वो राधिका मदान के साथ दिखाई देंगे.

यह भी पढ़ें: The Kerala Story BO Day 23: 200 करोड़ कमाने के बाद भी नहीं थम रही द केरला स्टोरी, वीकेंड पर फिर आया उछाल, इतनी की कमाई