अमृता सिंह और सैफ अली खान ने परिवार की रजामंदी के बगैर 1991 में शादी की थी. जब दोनों ने शादी की तब सैफ अली खान एक स्ट्रगलर थे तो वहीं अमृता सिंह टॉप की एक्ट्रेस लेकिन सैफ से शादी के बाद कुछ साल बाद ही वो फिल्मों और एक्टिंग की दुनिया से दूर हो गईं. ये एक बड़ा फैसला था लेकिन उस वक्त अमृता ने परिवार के लिए अपने करियर को छोड़ना बेहतर समझा. 


8 सालों तक नहीं की एक्टिंग
अमृता सिंह की शादी 1991 में हुई और 1993 में वो आईना और रंग जैसी फिल्मों में नजर आईं. लेकिन इस फिल्म के बाद उन्होंने फिल्मी दुनिया को बाय बाय कह दिया. 1995 में सारा अली खान का जन्म हुआ. और वो पूरी तरह से घर परिवार की हो गईं. 8 सालों तक उन्होंने खुद को एक्टिंग से दूर रखा. लेकिन 2002 में 23 मार्च 1931 शहीद में वो बॉबी देओल की मां के किरदार में दिखीं. ये वो दौर था जब अमृता सिंह और सैफ अली खान के बीच अनबन का दौर शुरू हो चुका था. इब्राहिम अली खान 2 साल के थे और वो काम पर लौट चुकी थीं. 


2004 में अलग हुए सैफ और अमृता
साल 2004 में सैफ अली खान और अमृता सिंह अलग हो गए. दोनों का तलाक हो गया और बच्चों की कस्टडी मिली अमृता सिंह. जिस वक्त दोनों का तलाक हुआ उस वक्त इब्राहिम 4 साल के थे तो वहीं सारा अली खान महज 10 साल की. दोनों ही छोटे थे और उन्हें अच्छे पालन पोषण की जरूरत थी. लिहाजा तलाक के बाद अमृता सिंह ने बच्चों की अच्छी परवरिश के लिए काम पर लौटने का फैसला किया. तलाक के बाद 2005 में उन्होंने छोटे पर्दे पर भी काम करने से परहेज़ नहीं किया और वो काव्यांजलि सीरियल में मां की भूमिका में दिखीं. धीरे धीरे उन्हें मां के किरदार ही ऑफर होने लगे. और उन्होंने करियर की दूसरी पारी का आगाज़ किया. वो शूट आउट एट लोखंडवाला, कलयुग, 2 स्टेट्स, औरंगजेब, हिंदी मीडियम, ए फ्लाइंग जट और बदला जैसी फिल्मों में नजर आईं. 


ये भी पढ़ेंः Malaika Arora Health Update: अपने एक्सीडेंट से बुरी तरह डर गईं हैं मलाइका अरोड़ा, बहन अमृता अरोड़ा ने बताया कैसी है तबीयत