टूटी घड़ी पहने दिखीं शाहिद कपूर की पत्नी मीरा राजपूत, फैंस ने खोली पोल तो देखिए कैसे बचाव किया
शाहिद कपूर की पत्नी मीरा राजपूत ने फैंस द्वारा उनके एक वीडियो में उनकी टूटी हुई घड़ी को देखने के बाद प्रतिक्रिया व्यक्त की. कुछ फैंस ने उन्हें एक नई घड़ी खरीदने की सलाह भी दी.

बॉलीवुड एक्टर शाहिद कपूर की पत्नी मीरा राजपूत ने फैंस द्वारा उनके एक वीडियो में उनकी टूटी हुई घड़ी को देखने के बाद प्रतिक्रिया व्यक्त की. कुछ फैंस ने उन्हें एक नई घड़ी खरीदने की सलाह भी दी. मीरा ने अपनी घड़ी को 'बॉडी पॉजिटिव' बताते हुए इंस्टाग्राम पर एक लंबा नोट शेयर किया. उन्होंने बताया कि यह घड़ी दरारों के बावजूद पूरी तरह से काम करती है.
मीरा ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर लिखा, “मेरी टूटी हुई घड़ी पर बहुत ध्यान दिया जा रहा है. हालांकि, वह बॉडी पॉजिटिव है. दरार पड़ने के बावजूद वह सही तरीके से काम करती है और स्ट्रिप में बदलाव करने से वह हर बार नए लुक में नजर आती है. इसलिए मैं उसे डंप नहीं करने जा रही हूं." उन्होंने आगे कहा, "इसलिए उसपर आप ज्यादा ध्यान ना दें." बता दें कि मीरा राजपूत अपने लुक्स और स्टाइल की वजह से अक्सर सुर्खियों में रहती हैं. वह सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहती हैं.

साल 2015 में शाहिद कपूर से की थी शादी
बता दें कि मीरा राजपूत और शाहिद कपूर ने साल 2015 में शादी की थी. दोनों दो बच्चों के पेरेंट्स भी है जिनके नाम मीशा और जैन है. शाहिद ने मीरा से अरेंज मेरिज की थी. मीरा राजपूत से कई बार उनके बॉलीवुड डेब्यू के बारे में सवाल किया गया, लेकिन वह हर बार इससे इनकार करती रही हैं. मीरा ने कहा था कि वह अपनी लाइफ में खुश हैं और फिलहाल उनका इरादा बॉलीवुड में एंट्री का नहीं है क्योंकि वह एक्टिंग से दूर ही रहना चाहती हैं.
Instagram पर यह पोस्ट देखें
ये भी पढ़ें :-
Shreya Ghoshal ने Sanjay Leela Bhansali के बॉलीवुड में 25 साल पूरे करने पर दिया म्यूजिकल ट्रिब्यूट
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















