सलमान खान बॉलीवुड के सदाबहार स्टार हैं. उन्हें कॉमेडी, रोमांस से लेकर एक्शन फिल्मों में हर तरह के रोल के लिए जाना जाता है. वे किसी भी रोल में फिट बैठ जाते हैं. इसके अलावा स्टार की छवि किसी भी फिल्म की छप्पड़फाड़ कमाई में सहायक है. इसलिए डाइरेक्टर राजकुमार गुप्ता ने उन्हें अपनी आगामी फिल्म के लिए साइन किया है. राजकुमार गुप्ता की फिल्म में सलमान खान (Salman Khan) ने अपने 32 साल के करियर में पहली बार किसी बायोपिक फिल्म में काम करेंगे. सलमान खान डायरेक्टर राजकुमार गुप्ता (Rajkumar Gupta) की अगली फिल्म में ब्लैक टाइगर के नाम से मशहूर भारतीय जासूस रवींद्र कौशिक (Ravindra Kaushik) का रोल करने के लिए तैयार हैं.


 


अविश्वसनीय और चौंकाने वाली कहानी 
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक राजकुमार गुप्ता की यह फिल्म ऐक्शन थ्रिलर है, जो भारतीय इतिहास की एक अविश्वसनीय सच्ची कहानी पर आधारित है.  रिपोर्ट के मुताबिक रवींद्र कौशिक भारत के अब तक के सर्वश्रेष्ठ जासूस थे. यह फिल्म उन्हीं के जीवन पर आधारित है। कौशिक को ब्लैक टाइगर के नाम से जाना जाता है. राजकुमार गुप्ता पिछले 5 वर्षों से उनके जीवन पर रिसर्च कर रहे हैं और आखिरकार उन्होंने एक पटकथा तैयार की है. यह पटकथा रवींद्र कौशिक की उपलब्धियों और विरासत के साथ न्याय करती है. उन्होंने पटकथा सलमान खान को सुनाई जो सैद्धांतिक रूप से फिल्म करने के लिए पहले ही सहमत हो चुके हैं. यह भारतीय खुफिया इतिहास की सबसे चौंकाने वाली कहानियों में से एक है.



70-80 के दशक को रिक्रिएट किया जाएगा
यह फिल्म ड्रामाटिक थ्रिलर होगी जिसमें जबर्दस्त एक्शन होना तय है. यह पहला मौका होगा जब सलमान खान किसी बायोपिक में काम करेंगे. राजकुमार गुप्ता की टीम ने रवींद्र कौशिक के जीवन पर रिसर्च करने के अलावा उनके 70-80 के समय को फिर से रिक्रिएट करने के लिए भी रिसर्च किया है. इससे पहले 2012 में डायरेक्टर कबीर खान की फिल्म 'एक था टाइगर' के बारे में कहा गया था कि यह फिल्म रवींद्र कौशिक के जीवन पर आधारित है लेकिन बाद में साफ किया गया कि यह फिल्म काल्पनिक है. राजकुमार गुप्ता को 'आमिर', 'नो वन किल्ड जेसिका', 'घनचक्कर' और 'रेड' जैसी फिल्मों के लिए जाना जाता है. इस अपकमिंग फिल्म को उनका पसंदीदा प्रॉजेक्ट बताया जा रहा है और इसे बड़े लेवल पर बनाए प्लानिंग है.



'टाइगर 3' की शूटिंग जल्द
सलमान खान जल्द ही कटरीना कैफ के साथ 'टाइगर 3' की शूटिंग शुरू करेंगें. इसके बाद वह इस साल के आखिर में साजिद नाडियाडवाला की फिल्म 'कभी ईद कभी दिवाली' पर काम करेंगे. सलमान खान हाल ही में रिलीज हुई फिल्म 'राधेः योर मोस्ट वॉन्टेड भाई' में दिशा पाटनी के साथ नजर आए थे.


ये भी पढ़ें- मीरा राजपूत ने अनोखे अंदाज में अपनी मां को दी जन्मदिन की बधाई दी, कहा-आपकी जैसी कोई नहीं 


Sherni Release: विद्या बालन ने कहा- बॉलीवुड में हर जगह सेक्सिज्म, आज भी करना पड़ता है इन चीजों का सामना