मुंबई: संविधान के अनुच्छेद 370 के निरस्त होने के बाद नियमित रूप से ट्रोल हो रहे गायक अदनान सामी ने अपने पूर्ववर्ती देश पाकिस्तान के निवासियों को लेकर कहा कि वे 'अपने खुद के जीवन से निराश हैं' और जब से उन्हें यह एहसास हुआ है कि मैं इन सब से आगे बढ़ चुका हूं, तब से वे मेरे ऊपर अपनी भड़ास निकाल रहे हैं.


अदनान सामी से ट्विटर पर एक यूजर ने पूछा, "आपको पाकिस्तानियों की काफी आलोचना सुनने को मिलती है. आप इन सबका सामना कैसे करते हैं?"


 





सामी ने उसके जवाब में कहा, "मेरे प्रिय, कोई बात नही. वे मूल रूप से असहाय, राह से भटके हुए और अपने स्वयं के जीवन को लेकर निराश हैं और उन्हें जब से पता चला है कि मैं आगे बढ़ चुका हूं, वे तब से मेरे ऊपर अपनी भड़ास बाहर निकाल रहे हैं.


सामी ने आगे कहा, "मैं उन्हें माफ करता हूं और प्रार्थना करता हूं कि भगवान उनके जीवन में सुधार करें. वे वास्तव में पीड़ित हैं."


अदनान सामी ने अपने एक और ट्वीट में कहा, "जानकारी के लिए बता रहा हूं कि मैं पाकिस्तान के लोगों के खिलाफ नहीं हूं. मैं उन सभी लोगों से प्यार करता हूं और उनकी इज़्ज़त करता हूं, जो मुझसे मोहब्बत करते हैं. इसलिए मैं पाकिस्तान के लोगों से भी प्यार करता हूं. मैं आतंकवाद के खिलाफ हूं और पाकिस्तानी आर्मी के खिलाफ हूं, जो अपने दोनों पड़ोसियों को जंग के लिए उकसाता है और लोकतंत्र को बरबाद करता है और साथ ही पाकिस्तान के लोगों की मानसिकता को भी."





आपको बता दें कि अदनान सामी ब्रिटेन में पैदा हुए थे. वह पहले पाकिस्तानी मूल के एक कनाडाई नागरिक थे और बाद में साल 2016 में उन्हें भारतीय नागरिकता प्रदान की गई थी.