Adnan Sami Shared Pakistani Boys Conversation: जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद से भारत और पाकिस्तान के संबंध और तनावपूर्ण हो गए हैं. इन सबसे बीच प्लेबैक सिंगर अदनान सामी ने अज़रबैजान में कुछ पाकिस्तानी लड़कों के साथ हुई बातचीत को शेयर किया. उन्होंने उन्हें बताया कि उन्होंने सही समय पर पाकिस्तान छोड़ा था. इतना ही नहीं उन्होंने अपनी पाकिस्तानी पहचान छोड़ने की इच्छा जाहिर की.

अपनी सेना से नफरत करते हैं पाकिस्तानी लड़केअदनान सामी ने अज़रबैजान में पाकिस्तानी लड़कों के साथ हुई बातचीत को याद किया. बतां दे कि अदनान, के पास कभी पाकिस्तानी पासपोर्ट था लेकिन 2016 में उन्हें भारतीय नागरिकता मिल गई थी. अदनान ने अब अज़रबैजान में कुछ पाकिस्तानी लड़कों के साथ हुई बातचीत के बारे में बताया है. उन्होंने एक्स पर कई गई अपनी पोस्ट में लिखा है, "बाकू, अज़रबैजान की खूबसूरत सड़कों पर घूमते हुए कुछ बहुत प्यारे पाकिस्तानी लड़कों से मुलाकात हुई... उन्होंने कहा "सर, आप बहुत लकी हैं.. आपने सही समय पर पाकिस्तान छोड़ दिया.. हम भी अपनी नागरिकता बदलना चाहते हैं... हम अपनी सेना से नफरत करते हैं... उन्होंने हमारे देश को नष्ट कर दिया है!!" मैंने जवाब दिया "मुझे यह बहुत पहले से पता था!"

अदनान की भारतीय नागरिकता तक की यात्रा'तेरा चेहरा' सिंगर 2001 में पाकिस्तानी पासपोर्ट के साथ भारत आए और 15 साल तक यहां रहे. 2013 में उनके पाकिस्तानी पासपोर्ट की अवधि समाप्त होने के बाद, उन्होंने भारतीय नागरिकता प्राप्त करने की प्रक्रिया शुरू की, जो उन्हें 2016 में मिली थी. सिं

अदनान सामी ने कई हिट गाने गाए हैंअदनान सामी काफी फेमस सिंगर और कंपोजर हैं. उन्हें 'लिफ्ट करादे' और 'कभी तो नज़र मिलाओ' जैसी हिट एल्बम्स के लिए जाना जाता है, लंदन में जन्मे, अदनान सामी 2001 में भारत आ गए थे और 2016 में भारतीय नागरिक बन गए. संगीत में उनके योगदान के लिए उन्हें 2020 में पद्म श्री से सम्मानित किया गया था.

 

ये भी पढ़ेंइंडियन आइडल 12 के विनर पवनदीप राजन भयानक कार एक्सीडेंट में हुए घायल, जानें- अब कैसी है सिंगर की हालत