Adnan Sami Deleted His All Instagram Posts: बॉलीवुड के मशहर सिंगर और कम्पोजर अदनान सामी (Adnan Sami) ने मंगलवार को अपने फैंस को बड़ा झटका दिया है. अदनान सामी ने इंस्टाग्राम (Adnan Sami Instagram) की सारी पोस्ट डिलीट कर दिए हैं, इसके साथ ही बस एक पोस्ट छोड़ा है, जिसमें 'अलविदा' लिखा है. अदनान के इस तरह अचानक सभी पोस्ट डिलीट किए जाने और अलविदा कहने से उनके फैन्स परेशान हैं. इसके साथ ही सोशल मीडिया पर तरह-तरह के कयास भी लगने शुरू हो गए हैं. 


दरअसल, अदनान सामी ने अपने इंस्टाग्राम पोस्ट डिलीट कर सिर्फ एक वीडियो पोस्ट छोड़ा है. इस वीडियो पोस्ट में लेटर में ब्लैक बैकग्राउंड के ऊपर ALVIDA लिखा है. अदनान के ब्लैंक इंस्टा को देख अचानक फैन्स शॉक्ड हो गए है. अदनान के इस पोस्ट के बाद से इसे लेकर फैन्स तरह-तरह के संभावनाएं जता रहे हैं. इसके साथ ही फैन्स अदनान के इस लास्ट पोस्ट पर सवाल पूछ रहे हैं और जमकर कमेंट कर रहे हैं.


कुछ यूजर्स का कहना है कि हो सकता है कि अदनान का कोई नया गाना आ  रहा होगा और ये पब्लिसिटी की कोई तरीका हो. तो कुछ अदनान सामी के इंस्टाग्राम छोड़कर जाने की बात सोचकर परेशान हैं. हालांकि सिंगर ने इस आखिरी पोस्ट पर अलविदा लिखने के बाद इस पर किसी तरह की अभी तक कोई सफाई नहीं दी है.


सोशल मीडिया पर एक्टिव रहते हैं अदनान सामी


बता दें कि अदनाना सामी के इंस्टाग्राम पर 672K फॉलोअर्स हैं. सिंगर खुद भी सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं औऱ आएदिन अपने नए-नए पोस्ट भी शेयर करते रहते हैं. इसके अलावा अदनान सामी ने जब से अपना ट्रांसफॉर्मेशन किया है तब से उनकी फैन फॉलोविंग और भी ज्यादा हो गई है. लोग फिटनेस को लेकर उन्हें काफी फॉलो करते हैं. अदनाना अक्सर फैन्स के साथ अपने अपडेट शेयर करते रहते हैं. ऐसे में अदनान का यूं अचानक 'अलविदा' कहना फैन्स को काफी परेशान कर रहा है.


Nora Fatehi जिस शो में 6 साल पहले कंटेस्टेंट के तौर पर आई थीं नजर, अब उसी को करेंगी जज


Singer Bhupinder Singh Funeral: सिंगर भूपिंदर सिंह पंचतत्व में विलीन, आधी रात को ही किया गया अंतिम संस्कार