Golden Globe Awards 2023: एसएस राजामौली की फिल्म आरआरआर पूरी दुनिया में छाई हुई है. इस फिल्म के गाने नाटू नाटू ने गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड में बेस्ट ऑरिजनल सॉन्ग का खिताब अपने नाम कर लिया है. इस बीच आरआरआर फिल्म की टीम को बधाई देते हुए आंध्र प्रदेश के सीएम वाईएस जगन मोहन रेड्डी ने ऐसा ट्वीट किया है, जिस पर सिंगर अदनान सामी बहुत भड़क गए हैं. उन्होंने ट्वीट पर रिप्लाई करते हुए सीएम को जमकर खरी-खोटी सुनाई है.
आंध्र प्रदेश के सीएम ने किया ये ट्वीट
आंध्र प्रदेश के सीएम वाईएस जगन मोहन रेड्डी ने ट्वीट करते हुए लिखा, 'तेलुगू झंडा ऊंचा लहरा रहा है. पूरे आंध्र प्रदेश की ओर से मैं एमएम कीरावानी, एसएस राजामौली, जूनियर एनटीआर, राम चरण और आरआरआर की पूरी टीम को बधाई देता हूं. हमें आप पर बहुत गर्व है. # GoldenGlobes2023'.
सीएम के ट्वीट पर भड़क गए अदनान सामी
सीएम जगन मोहन रेड्डी का ये ट्वीट सिंगर अदनान सामी को ठीक नहीं लगा और फिर उन्होंने रिप्लाई करते हुए जवाब दिया, 'तेलुगू झंडा? आपका मतलब है कि राष्ट्रीय ध्वज? हम सबसे पहले भारतीय हैं. खुद को देश के अन्य हिस्सों से अलग करना बंद करें, हम एक देश हैं. विशेषरूप से हम अंतर्रास्ट्रीय तौर पर एक देश है. ये अलगाववादी रवैया बहुत अनहेल्दी है जैसा कि ऐसा हमने 1947 में देखा था. धन्यवाद, जय हिंद'.
पिछले साल रिलीज हुई थी 'आरआरआर'
गौरतलब है कि एसएस राजामौली की फिल्म साल 2022 के मार्च महीने में रिलीज हुई थी. इसमें जूनियर एनटीआर ने कोमाराम भीम और राम चरण ने अल्लूरी सीताराम राजू का किरदार निभाया था. इसके अलावा अजय देवगन और आलिया भट्ट जैसे सितारे भी नजर आए थे. आरआरआर ने देश में ही नहीं बल्कि विदेशों में अपना डंका बजाया और बॉक्स ऑफिस पर ताबड़तोड़ कमाई कर डाली है. एसएस राजामौली इससे पहले बाहुबली और बाहुबली 2 जैसी ब्लॉकबस्ट फिल्मों का निर्माण कर चुके हैं.
यह भी पढ़ें-