Aditya Roy Kapur Sara Ali Khan Viral Video: बॉलीवुड के हैंडसम हंक आदित्य रॉय कपूर (Aditya Roy Kapur) इस वक्त अपनी अपकमिंग फिल्म ‘मेट्रो इन दिनों’ को लेकर सुर्खियों में हैं. ये एक मल्टीस्टारर फिल्म है. जिसमें आदित्य की जोड़ी पहली बार एक्ट्रेस सारा अली खान (Sara Ali Khan) के साथ नजर आएगी. ऐसे में दोनों फिल्म का जोरशोर से प्रमोशन कर रहे हैं. हाल ही में इन्हें मुंबई के एक इवेंट में स्पॉट किया गया. जहां से एक वीडियो वायरल हो रहा है. इसको लेकर यूजर्स ने आदित्य की खिंचाई भी कर दी.
सारा संग पोज देने में आदित्य ने बनाया फेस
दरअसल सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो में आदित्य रॉय कपूर और सारा अली खान पैपराजी को पोज देते हुए नजर आ रहे हैं. इसी बीच आदित्य अजीब सा फेस बनाने लगते हैं. ऐसे में यूजर्स को लग रहा है कि वो सारा संग पोज नहीं देना चाहते. इस बात तो लेकर अब लोग श्रद्धा का नाम लेकर आदित्य की टांग खिंचते हुए दिखाई दिए.
श्रद्धा का नाम लेकर यूजर्स ने की खिंचाई
सारा अली खान और आदित्य की इस वीडियो पर कमेंट कर एक यूजर ने कहा कि, ‘ये तो सिर्फ श्रद्धा कपूर के साथ ही खुश रहते हैं.’ दूसरे ने लिखा, ‘अरे आदित्य अब गुड्डू भैया बनने की कोशिश कर रहे हैं.’ तीसरे यूजर ने पूछा कि, ‘ये आदित्य रॉय कपूर फेस क्यों बना रहा है.’ बता दें कि आदित्य एक्ट्रेस श्रद्धा कपूर के साथ फिल्म ‘आशिकी 2’ में नजर आए थे. उस दौरान दोनों के अफेयर के भी खूब चर्चे रहे थे.
कब रिलीज होगी ‘मेट्रो इन दिनों’ ?
बात करें फिल्म ‘मेट्रो इन दिनों’ की तो इसमें सारा औऱ आदित्य के अलावा फातिमा सना शेख, अली फजल, पंकज त्रिपाठी और नीना गुप्ता जैसे दिग्गज स्टार्स अहम किरदारों में हैं. फिल्म 4 जुलाई को थिएटर्स में रिलीज होने के लिए पूरी तरह से तैयार है.
ये भी पढ़ें -
‘वो मेरी बहन है..’ सोनाक्षी सिन्हा की शादी में शामिल नहीं हुए थे भाई कुश? एक साल बाद तोड़ी चुप्पी