Aditya Roy Kapur Dating Ananya Panday: इन दिनों आदित्य रॉय कपूर (Aditya Roy Kapur) और अनन्या पांडे (Ananya Panday) सुर्खियों का हिस्सा बने हुए हैं. दोनों के डेट करने की खबरें तो लंबे समय से आ रही थीं लेकिन अब दोनों की वेकेशन तस्वीर ने इसके रिलेशनशिप पर मुहर लगा दी है. आदित्य और अनन्या वेकेशन मनाने के लिए गए हुए हैं जहां से उनकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं. अब एक और तस्वीर इस कपल की सामने आई है. जिसमें एक-दूसरे से बात करते हुए खोए हुए दोनों नजर आ रहे हैं.
आदित्य और अनन्या पुर्तगाल के एक रेस्टोरेंट में बातचीत करते नजर आ रहे हैं. बात करते हुए दोनों एक-दूसरे में खोए हुए हैं. दोनों के चेहरे पर एक प्यारी सी स्माइल भी है. आदित्य और अनन्या की इस फोटो को फैंस बहुत पसंद कर रहे हैं.
ये फोटो हुई वायरलफोटो की बात करें तो आदित्य ब्लू कलर की डार्क शर्ट पहने नजर आ रहे हैं और अनन्या महरुन कलर के टॉप में नजर आ रही हैं. उन्होंने अपने बालों को बांध रखा है. फोटो देखकर लग रहा है कि दोनों को बात करते हुए किसी ने पहचान लिया था और ये कैंडिड फोटो क्लिक कर ली.
पहले भी फोटो हुई वायरलये पहली बार नहीं है कि अनन्या और आदित्य की फोटो वायरल हुई हो. इससे पहले भी स्पेन की गलियों में दोनों के घूमते हुए फोटो सामने आईं थीं. फोटो में आदित्य अनन्या को हग करते हुए नजर आए थे. दोनों ने वहां एक म्यूजिक कॉन्सर्ट भई एंजॉय किया.
आदित्य और अनन्या के डेटिंग की खबरें तब सामने आने लगी थीं जब पिछले साल दोनों को साथ में कृति सेनन की दिवाली पार्टी में देखा गया था. उसके बाद से दोनों कई बार साथ में स्पॉट हो चुके हैं. उसके बाद कॉफी विद करण 7 में करण जौहर ने अनन्या से आदित्य के बारे में पूछा था.
ये भी पढ़ें: होटल के रूम में घुसते ही सबसे पहले ये काम करती हैं Deepika Padukone, जानकर सिर पकड़ लेंगे!