Aditya Narayan's Concert: सिंगर आदित्य नारायण का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में आदित्य भिलाई में एक लाइव कॉन्सर्ट में परफॉर्म करते नजर आ रहे हैं. कॉन्सर्ट में आदित्य ने परफॉर्मेंस के दौरान एक फैन का फोन छीनकर फेंक दिया. उनका ये बिहेवियर फैन्स को पसंद नहीं आया और यूजर्स उन्हें ट्रोल भी कर रहे हैं.


आदित्य ने फैन को माइक से मारा


वायरल वीडियो में दिखाया गया कि आदित्य गाना गाते हुए अचानकर एक फैन के पास जाते हैं. पहले वो फैन के हाथ पर माइक से मारते हैं. फिर जबरदस्ती उसका माइक छीनकर भीड़ की तरफ फेंक देते हैं. इसके बाद आदित्य वहां से चले जाते हैं और दोबारा गाना शुरू करते हैं. आदित्य ने ऐसा क्यों किया इसे लेकर अभी तक कुछ क्लियर नहीं है. हालांकि, उनके इस बिहेवियर से फैंस बिल्कुल खुश नहीं हैं. फैंस उन पर काफी गुस्सा हैं.  


आदित्य पर भड़के यूजर्स


एक यूजर ने लिखा-  इससे पहले आदित्य ने रायपुर के एयरपोर्ट पर ग्राउंड स्टाफ के साथ भी बदतमीजी की थी. वहीं कुछ लोग उनके बिहेवियर को बहुत गलत बता रहे हैं. एक यूजर ने लिखा- इसे पता नहीं किस बात का घमंड है. बेचारे का फोन फेक दिया. इसी तरह के कमेंट्स यूजर्स लगातार कर रहे हैं.










बता दें कि इससे पहले भी जब आदित्य छत्तीसगढ़ गए थे तो विवादों में आ गए थे. उनकी एयरपोर्ट स्टाफ के साथ रायपुर में फाइट हो गई थी. 2017 में उनका एक वीडियो सामने आया था, जिसमें वो स्टाफ के साथ बहसबाजी करते हुए दिख रहे थे.


एक्टिंग करते भी दिखे आदित्य


वर्क फ्रंट पर आदित्य नारायण को रियलिटी शोज जैसे इंडियन आइडल, सा रे गा मा पा 2023, सा रे गा मा पा लिटिल चैंप्स होस्ट करते हुए देखा गया है. पिछली बार उन्हें शो पंड्या स्टोर में स्पेशल अपीरियंस देते हुए देखा गया था.  बता दें कि आदित्य ने एक्टिंग में भी हाथ आजमाया है, लेकिन उन्हें सफलता नहीं मिली. उन्हें फिल्म परदेस में चाइल्ड एक्टर के तौर पर देखा गया था. 2010 में उन्हें फिल्म शापित में भी देखा गया था.


ये भी पढ़ें- क्या देश की प्रधानमंत्री बनना चाहती हैं कंगना रनौत? बोलीं- 'मैंने सिर्फ फिल्म की है, जिसे देखकर कोई नहीं चाहेगा...'