रायपुर: गायक उदित नारायण के बेटे और टीवी एंकर आदित्य नारायण की एयरलाइन के एक अधिकारी से बदसलूकी का वीडियो सामने आया है. इस वीडियो में आदित्य नारायण इंडिगो एयरलाइन के कर्मचारी को धमकी दे रहे है. ये वीडियो रायपुर एयरपोर्ट का बताया जा रहा है.
खबरों की मानें तो रायपुर एयरपोर्ट पर आदित्य नारायण ने तय वजन से ज्यादा के लगेज को लेकर इंडिगो के अधिकारी के साथ बहस की.
दरअसल आदित्य 17 किलो से ज्यादा वजन लेकर जा रहे थे. बहस के दौरान आदित्य नारायण ने कहा कि 'तुम कभी न कभी तो पहुंचोगे ना बॉम्बे, फिर तुझे देख लूंगा'. आदित्य नारायण रायपुर में दशहरा उत्सव में परफॉर्म करने के लिए पहुंचे थे.
इस कार्यक्रम में परफॉर्म करने के बाद जब वे वापस जा रहे थे तभी एयरपोर्ट पर उनकी बहस हो गई, तभी वे गुस्से में आग बबूला हो गए.
इसके बाद दूसरे कर्मचारियों ने समझाबुझा कर आदित्य नारायण को शांत कराया. लेकिन फिर भी आदित्य का गुस्सा कम नहीं हुआ और जाते-जाते उन्होंने इंडिगो के कर्मचारी को धमकी दे डाली.
आदित्य नारायण का आरोप है कि इंडिगो कर्मचारी ने उनसे बदतमीज़ी की. इसके बाद दोनों के बीच तू-तू मैं-मैं हो गई. लेकिन आदित्य के पास एयरलाइन में सफर करने के लिए तय वजन से ज्यादा का सामान था.