Aditi Rao Viral Video: अदिति राव हैदरी इन दिनों अपनी प्रोफेशनल लाइफ के साथ-साथ अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर भी खूब चर्चा में बनी हुई हैं. बहुत जल्द एक्ट्रेस संजय लीला भंसाली की पीरियड ड्रामा फिल्म 'हीरामंडी' में नजर आने वाली हैं. इसी बीच अब अदिति ने अपने को स्टार बॉलीवुड एक्टर सिद्धार्थ के साथ गुपचुप सगाई कर अपने फैंस को हैरान कर दिया.
सगाई के बाद पहली बार स्पॉट हुई अदितिइस बात की जानकारी एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर दी थी. उन्होंने इंस्टाग्राम पर सिद्धार्थ संग फोटो शेयर किया था, जहां दोनों अपना इंगेजमेंट रिंग फ्लॉन्ट करते हुए दिखाई दिए. लेकिन सगाई के बाद जब पहली बार अदिति एयरपोर्ट पर स्पॉट हुई तो वे अपना रिंग छुपाती हुई नजर आईं.
'जीजा जी' सुनते ही यूं शर्मा गईं 'हीरामंडी' एक्ट्रेसइससे जुड़ा एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जहां एक्ट्रेस एयरपोर्ट से बाहर निकलती हुईं नजर आ रही हैं. वीडियो में देखा जा सकता है कि जैसे ही एक्ट्रेस बाहर निकलती हैं तो सभी पैपराजी उन्हें बधाइयां देने लगे. इस दौरान किसी एक कैमरा पर्सन ने अदिति से पूछा कि जीजा दी कहां है? उन्हें साथ नहीं लाईं? तो इसपर एक्ट्रेस कहती हैं कि मैं अपना मासी को साथ लेकर आई हूं.
अदिति राव ने पैपराजी से छुपाया अपना इंगेजमेंट रिंगइसके बाद पैपराजी बार-बार अदिति को अपना इंगेजमेंट रिंग दिखाने के लिए कहते रहें, लेकिन एक्ट्रेस ने मजाकिया अंदाज में अपना हाथ पीछे कर लिया और रिंग नहीं दिखाई. वहीं एक्ट्रेस ने सभी पैपराजी को पार्टी का भी वादा किया है. सोशल मीडिया पर ये वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है.
ऐसे हुई थी पहली मुलाकातबता दें अदिति राव हैदरी और सिद्धार्थ की पहली मुलाकात फिल्म 'महा समुद्रम' के सेट पर हुई थी. फिल्म की शूटिंग के दौरान पहले दोनों अच्छे दोस्त बने, फिर धीरे-धीरे ये दोस्ती प्यार में तब्दील हो गई. एक दूसरे को सालों तक डेट करने के बाद अब कपल ने इस रिश्ते को आगे बढ़ाने का फैसला लिया है.