Adipurush: 'प्यार का पंचनामा' ( Pyaar Ka Punchnama) फेम एक्टर सनी सिंह (Sunny Singh) फिल्म 'आदिपुरुष' (Adipurush) में लक्ष्मण की भूमिका में नजर आ रहे हैं. फिल्म में प्रभास भगवान राम की भूमिका में हैं और सनी सिंह, प्रभास के छोटे भाई के रोल में हैं. सनी का कहना है कि यह फिल्म करते हुए वह प्रभास के काफी करीब आ गए हैं. साथ ही कुछ सीन करते हुए कभी-कभी दोनों भावुक भी हो जाते थे.

Continues below advertisement

फिल्म में प्रभास राघव, कृति सेनन जानकी और सैफ अली खान लंकेश के रोल में हैं. फिल्म को ओम राउत ने डायरेक्ट किया है और यह फिल्म रामायण पर आधारित है.

प्रभास हमेशा मदद को तैयार रहते थे

Continues below advertisement

सनी ने इंडियन एक्सप्रेस से बातचीत में कहा- 'आदिपुरुष मेरे लिए इसलिए भी खास है क्योंकि इसमें मुझे प्रभास के साथ काम करने का मौका मिला. वह मेरे बड़े भाई की तरह हैं. हमारी बॉन्डिंग पहले दिन से ही अच्छी हो गई और वह हमेशा मेरी मदद के लिए तैयार रहते थे. जब हम किसी किसी सीन की शूटिंग कर रहे होते थे तब हम भावुक भी हो जाते थे क्योंकि हमें लगता था कि हम सच में भाई हैं और असल जिंदगी में हमारे परिवार पर कुछ विपत्ति आई है.''

सनी ने बताया कि कुछ सीन्स में डायलॉग नहीं होते थे, हमें बस एक्सप्रेशन से उनमें इमोशन डालना होता था. उन्होंने कहा- ''कभी-कभी हमें बिना किसी लाइन के ही सीन शूट करने होते थे, जिसमें हमें बस एक-दूसरे को देखना होता था. हमें बहुत कुछ सोचना भी पड़ता था क्योंकि हमने ब्लू स्क्रीन में शूट किया था. हम हमारे लिए चैलेंज था और बहुत ही अलग अनुभव हम सबके लिए था.''

फिल्म की स्टार कास्ट का अंदाजा नहीं था

सनी ने यह भी बताया कि जब उन्हें फिल्म ऑफर की गई थी तब उन्हें फिल्म की स्टार कास्ट का अंदाजा नहीं था और न ही उन्हें यह पता था कि यह फिल्म इतने भारी बजट में बनाई जाएगी. उन्हें बस इतना पता था कि उन्हें लक्ष्मण का रोल दिया गया है और यही उनके लिए बहुत बड़ी बात थी.

यह भी पढ़ें: 

कार न होने पर Uorfi Javed को लोग सुनाते थे ताना, संभावना सेठ ने ऐसी की थी एक्ट्रेस की मदद