Manoj Muntashir Surname: फिल्म आदिपुरुष इन दिनों सुर्खियों का हिस्सा बनी हुई है. फिल्म के डायलॉग्स और किरदारों की वजह से इसे बहुत ट्रोल किया जा रहा है. फिल्म के डायलॉग मनोज मुंतशिर ने लिखे हैं जिसकी वजह से वह भी ट्रोल्स के निशाने पर आ गए हैं. मनोज को लोग सोशल मीडिया पर बहुत ट्रोल कर रहे हैं. इसी बीच मनोज का एक पुराना वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें वह अपने सरनेम के बारे में बात कर रहे हैं. मनोज का सरनेम शुक्ला है जिसे हटाकर उन्होंने मुंतशिर कर लिया था. मनोज ने अपना सरनेम मुंतशिर क्यों कर लिया इसके पीछे की वजह बताई है.
सरनेम बदलने पर भी हुए ट्रोलआदिपुरुष के डायलॉग को लेकर मनोज ने रिएक्ट भी किया है. डायलॉग को लेकर ट्रोल होना अभी मनोज के लिए कम नहीं हुआ था कि सरनेम को लेकर फिर ट्रोलिंग शुरू हो गई है. ये वीडियो एक रेडियो स्टेशन की है. जहां वह आरजे से बात करते नजर आ रहे हैं.
इस वजह से बदला सरनेमवीडियो में आरजे कहती हैं कि मुंतशिर का मतलब बिखरा-बिखरा होता है अगर मैं गलत नहीं हूं तो. जिसके जवाब में मनोज कहते हैं कि आप बिल्कुल गलत नहीं हैं. इसके बाद आरजे कहती हैं कि ये शब्द कैसे जुड़ा और कोई शब्द नहीं? मनोज के साथ मुंतशिर कैसे जुड़ा. मनोज कहते हैं ये इत्तेफाक है यार. आगे मनोज बताते हैं कि मैं शायरी की तरफ झुकने लगा तो मुझे एक पेन नेम की जरुरत थी और मैं था मनोज शुक्ला. मनोज शुक्ला में वैसे भी वजन नहीं था.
यूजर्स कर रहे हैं कमेंटएक यूजर ने ये वीडियो शेयर करते हुए लिखा-शुक्ला सरनेम में वजन नहीं है तो इन्होंने उर्दू सरनेम मुंतशिर लगा दिया, कुछ तो शर्म करो. वहीं दूसरे ने लिखा- मान्य कुछ तो शर्म करो.
ये भी पढ़ें: ‘आदिपुरुष’ विवाद पर अब 'रामायण' की 'सीता' ने तोड़ी चुप्पी, दीपिका चिखलिया बोलीं- 'रामायण नहीं है मनोरंजन का साधन'