Adipurush:ओम राउत की ‘आदिपुरुष’ साल की मोस्ट अवेटेड फिल्मों में से एक है. फिल्म रिलीज से पहले ही काफी सुर्खियां बटोर रही है. हाल ही में फिल्म का एक्शन ट्रेलर रिलीज किया गया था जिसे ऑडियंस का काफी शानदार रिस्पॉन्स मिला है. वहीं अब  कृति सेनन, प्रभास और सैफ अली खान स्टारर इस फिल्म को सेंसर बोर्ड से यू-सर्टिफिकेट भी मिल गया है.


आदिपुरुष’ को CBFC से मिला ‘यू’ सर्टिफिकेट
‘आदिपुरुष’ के लिए उलटी गिनती ऑफिशियली शुरू हो गई है. फिल्म को लेकर काफी एक्साइटमेंट हैं वहीं अब मेकर्स ने अनाउंस किया है कि केंद्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड (CBFC) ने ऑफिशियली इसे यू सर्टिफिकेट दे दिया है. इसी के साथ बता दें कि हिंदी भाषा में फिल्म का रन टाइम 179 मिनट (2 घंटे 59 मिनट) है.




 






टॉलीवुड मेकर्स ने ‘आदिपुरुष’ के टिकट को लेकर क्या की है अनाउंसमेंट
‘आदिपुरुष’ के शुरुआती टीज़र को इसके खराब वीएफएक्स के लिए निगेटिव रिस्पॉन्स मिला था वहीं इसके नए और पॉलिश्ड ट्रेलर को ऑडियंस और क्रिटिक्स से समान रूप से पॉजिटिव रिव्यू मिल रहा है. फिल्म के जबरदस्त प्रमोशन के बीच, तेलुगु राज्यों में टॉलीवुड मेकर्स और डिस्ट्रिब्यूटर अभिषेक अग्रवाल ने अनाउंस किया है कि उनकी टीम द्वारा तेलंगाना के सभी सरकारी स्कूलों, अनाथालयों और वृद्धाश्रमों को 10,000+ टिकट मुफ्त दिए जाएंगे.


 एपिक रामायण पर बेस्ड है ‘आदिपुरुष’
‘आदिपुरुष’को  कथित तौर पर अब तक की सबसे महंगी इंडियन फिल्मों में से एक बताया जा रहा है.  इसका बजट 400 से 500 करोड़ आंका जा रहा है. फिल्म की स्टार कास्ट की बात करें तो एपिक रामायण पर बेस्ड इस मायथलॉजिकल ड्रामा में कृति सेनन, प्रभास, सैफ अली खान, सनी सिंह सहित कई कलाकारों ने अहम रोल निभाया है. फिल्म का म्यूजिक चित बलहारा और अंकित बल्हारा द्वारा बनाया गया है, इसका साउंडट्रैक अजय अतुल और सचेत परंपरा ने कंपोज किया है. फिल्म की एडिटिंग अपूर्वा मोटवाले सहाय और आशीष म्हात्रे ने संयुक्त रूप से की है. ये फिल्म 16 जून को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है.


यह भी पढ़ें: मंदिर में 'Adipurush' के डायरेक्टर ने किया कृति सेनन को 'गुडबाय किस' तो भड़के बीजेपी नेता, मचा बवाल