Actor Who Quit Films: स्टार किड्स के लिए इंडस्ट्री में पहचान बाकी लोगों के कंपेरिजन में बनाना आसान होता है. उन्हें करियर की शुरुआत में ही कॉन्टैक्ट्स मिस जाते हैं जिसकी वजह से उन्हें एंट्री करने में आसानी होती है लेकिन उनका करियर हिट होगा या फ्लॉप ये तो ऑडियन्स ही डिसाइड करती है. अगर आर अच्छी स्क्रिप्ट चूज करते हैं तो आपका करियर ऊचांईयां छू सकता है लेकिन अगर ऑडियन्स ने आपको पसंद नहीं किया तो एक टाइम पर लोग आपको देखना पसंद नहीं करते हैं. ऐसे ही एक स्टारकिड हैं जो एक हिट फिल्म देने के बाद ही स्टार बन गए थे लेकिन बाद में जब उनकी फिल्में फ्लॉप होने लगी तों उन्होंने इंडस्ट्री को अलविदा कह दिया.


जिस एक्टर की हम बात कर रहे हैं उन्होंने अपनी दूसरी फिल्म के बाद एक साथ 12 फिल्में साइन कर ली थीं. हालांकि एक फिल्म फ्लॉप होने के बाद उनकी फिल्में ठंडे बस्ते में चली गईं और उनका करियर फ्लॉप हो गया. अब वो वापसी करने जा रहे हैं. उनका कमबैक भी शानदार है. क्योंकि वो संजय लीला भंसाली की हीरामंडी में नजर आने वाले हैं. ये एक्टर कोई और नहीं बल्कि अध्ययन सुमन हैं.


रणबीर कपूर को दे रहे थे टक्कर
अध्य्यन सुमन ने बॉम्बे जर्नी को दिए इंटरव्यू में अपने करियर के बारे में बात की. अध्य्यन ने कहा- मैंने 12 फिल्मं साइन कर ली थीं. ये कहना झूठ होगा कि मैंन कहीं ना कहीं कूल फील करने लगा था. ये ऐसा कॉन्फिडेंस था कि देखो मैं आ गया हूं. एक न्यूजपेपर ने अपनी टॉप 5 लिस्ट शेयर की थी. उसमें रणबीर कपूर, इमरान खान और फिर मेरा नाम था. मैं सोच रहा था मजा आ रहा है लाइफ में.  लेकिन जिंदगी से जैसे टर्न लिया सब कुछ बदल गया.


12 फिल्मों को रख दिया होल्ड पर
अध्य्यन ने कहा- मेरी अगली फिल्म जश्न सिनेमाघरों पर रिलीज हुई और बुरी तरह से पिट गई. वो बहुत ही प्यारी फिल्म थी. उसके फ्लॉप होते ही सारी 12 फिल्मों को रोक दिया गया. ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कमाल नहीं दिखा पाई लेकिन अध्ययन की तारीफ हुई थी.  उन्होंने आगे कहा- मेरी जनरेशन के कई एक्टर्स की फिल्में उस समय फ्लॉप हो रही थीं लेकिन वो फिर भी काम कर रहे थे और एक मैं था जिसकी एक हिट और एक फ्लॉप फिल्म थी. फिर भी सारा काम बंद हो गया. कुछ सालों तक ये सोचने के बाद की मेरे साथ ऐसा क्यों हो रहा है मैंने सोचा लाइफ में आगे बढ़ते हैं.


5 साल बाद किया कमबैक
अध्य्यन की देहरादून डायरी, हिम्मतवाला, हार्टलेस जैसी कई फिल्में आईं और सभी फ्लॉप रहीं. उसके बाद उन्होंने एक्टिंग से ब्रेक ले लिया और 5 साल बाद बेखूदी से कमबैक किया लेकिन ये फिल्म भी ऑडियन्स को इंप्रेस करने में कामयाब साबित नहीं हुई. अब अध्ययन एक बार फिर वापसी करने जा रहे हैं. वो संजय लीला भंसाली की वेब सीरीज हीरामंडी से वापसी करेंगे. इस सीरीज में उनके पिता शेखर सुमन भी नजर आने वाले हैं.


ये भी पढ़ें: अरबों की दौलत, लग्जरी गाड़ियां, रानी की तरह ठाठ-बाट से रहती हैं अनुष्का शर्मा, एक्ट्रेस की नेटवर्थ जान पैरों तले खिसक जाएगी जमीन