Actress Wore Padded Suit Under Saree: बॉलीवुड में हर फिल्म और हर सीरीज के लिए कलाकारों को अलग-अलग तरह की जद्दोजहद करनी पड़ती है. कई बार एक्टर्स को कुछ अलग और कई बार चौंका देने वाले काम भी करने पड़ते हैं. बॉलीवुड की एक हसीना को भी ऐसा ही कुछ करना पड़ा. एक्ट्रेस को पैडेड सूट पहनना पड़ा और इस बारे में खुद उन्होंने ही खुलासा किया है.
ये हसीना और कोई नहीं, बल्कि 'द केरला स्टोरी' से रातोरात फेमस होने वाली एक्ट्रेस अदा शर्मा हैं. अदा हाल ही में डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर रिलीज हुई वेब सीरीज 'रीता सान्याल' में दिखाई दी हैं. इस सीरीज में एक्ट्रेस ने एक साथ कई रोल किए हैं. इसी सीरीज की शूटिंग के दौरान अदा ने साड़ी के अंदर पैडेट सूट पहना था.
'मैंने साड़ी के नीचे एक पैडेड सूट पहना था'बॉलीवुड बबल को दिए एक इंटरव्यू में अदा शर्मा ने कहा- 'शो में मेरे अलग-अलग भेष थे, एक फूड इंस्पेक्टर, जिसके लिए मैंने साड़ी के नीचे एक पैडेड सूट पहना था, एक वेट्रेस, एक सुरक्षा गार्ड, एक ईरानी फिल्म मेकर. मैं भेष बदलकर अनजान लोगों से बात करती थी ये देखने के लिए कि क्या वे पहचानते हैं कि ये अदा शर्मा है. मैं उन लहजों में बोलूंगी जिनकी हमने प्रैक्टिस की थी. ज्यादातर समय मैं कामयाब रही.'
'रीता सान्याल' के बारे में'रीता सान्याल' एक लाइट लीगल कॉमेडी ड्रामा सीरीज है. इसे अभिरूप घोष ने डायरेक्ट और अमित खान ने लिखा है. कीलाइट प्रोडक्शंस के बैनर तले राजेश्वर नायर और कृष्णन अय्यर की बनाई गई इस सीरीज में अदा शर्मा के अलावा माणिक पपनेजा और अंकुर राठी भी अहम रोल में हैं.
अदा शर्मा का वर्कफ्रंटवर्कफ्रंट पर अदा शर्मा अब 'द गेम ऑफ गिरगिट' में नजर आएंगी. ये फिल्म ब्लू व्हेल ऐप पर बेस्ड है जिसमें श्रेयस तलपड़े और नंदिनी रैटली भी दिखाई देंगे. इसके अलावा अदा के पास फिल्म 'तुमको मेरी कसम' भी पाइपलाइन में है. विक्रम भट्ट की इस फिल्म में अनुपम खेर, ईशा देओल और दुर्गेश कुमार भी होंगे.
ये भी पढ़ें: 'कंगुवा' को बॉबी देओल भी नहीं बचा पाए, 5 दिन में बॉक्स ऑफिस पर बुरा हाल, जानें कलेक्शन