नई दिल्ली: फिल्म अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहने वालो में से हैं. वो अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर अकसर योगा और एक्सर्साइज से जुड़े पोस्ट करती हैं. हाल ही में उन्होंने एक पोस्ट किया जिसमें उन्होंने कहा कि साल 2020 ने हमें बहुत कुछ सिखाया है. इस साल ने हमें एहसास दिलाया कि कई बार बहुत जरूरी होता है कुछ ना करना भी.


उन सीजों पर गौर करें जिन पर आप अकसर ध्यान नहीं करते- शिल्पा शेट्टी


उन्होंने कहा कि जितना जरूरी है काम करना है उतना ही जरूरी है कुछ ना भी करना है. उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर फॉलोअर्स के साथ एक पोस्ट शेयर करते हुए कहा कि आप सभी कुछ समय के लिए किसी शांति वाली जगह पर बैठें. अपने आस-पास के वातावरण को देखें. पेड़ों के पत्तों के हिलने की आवाज को सुनें. साथ ही उन सभी सीजों पर गौर करें जो आप अकसर नहीं करते. देखें, जिंदगी कितनी खूबसूरत है.





पॉजिटिविटी के साथ अपनायें आने वाले साल को- शिल्पा शेट्टी


उन्होंने कहा कि, "हम सभी अगले साल की ओर बड़ रहे हैं. मैं चाहती हूं आप सभी आने वाले साल को खुशी, प्यार, पॉजिटिविटी के साथ अपनायें." साथ ही उन्होंने कहा कि जिन बातों से आपको दूर रहने की जरूरत है वो नैगिटिवटी है, गुस्सा, ड्रामा, नफरत है. उन्होंने हैशटैग का इस्तेमाल करते हुए अपने पोस्ट के अंत में लिखा, शिल्पा का मंत्रा, स्वस्थ रहो, स्वस्थ रहो मस्त रहो, सेल्फ केयर.


यह भी पढ़ें.


शिवसेना-NCP-कांग्रेस का CM योगी पर हमला, कहा- फिल्म सिटी शिफ्ट करने का फैसला होगा नाकाम


VIDEO: दूल्हा बने आदित्य नारायण की गाड़ी बीच सड़क पर किन्नरों ने रोकी, कम पैसे मिलने पर कर दी ऐसी हरकत