Reena Roy Life Kissa: ग्लैमर इंडस्ट्री में हर दिन किसी ना किसी से जुड़ी दिलचस्प किस्से सामने आते हैं. हाल ही में बी-टाउन की दिग्गज एक्ट्रेस रीना रॉय (Reena Roy) ने टीवी के पॉपुलर शो ‘द कपिल शर्मा’ (The Kapil Sharma Show) में शिरकत की थी. जहां उन्होंने अपनी पर्सनल और प्रोफेशनल दोनों लाइफ से जुड़े कई दिलचस्प किस्से सभी के साथ शेयर किए. साथ ही ये भी बताया कि बॉलीवुड के किस एक्टर पर उनका क्रश रहा है.
राजेश खन्ना पर जान छिड़कती थीं रीना रॉयदरअसल, शो में अपनी लाइफ के कई राज खोलते हुए रीना रॉय ने ये भी बताया है कि वो इंडस्ट्री के पहले सुपरस्टार राजेश खन्ना को बहुत ही ज्यादा पसंद करती थीं. राजेश खन्ना के लिए उनकी दीवानगी इतनी थी कि वो एक्टर की बस एक झलक पाने के लिए स्कूल में अपनी क्लास छोड़ देती थीं और अपने दोस्तों के साथ राजेश के घर बाहर जाकर खड़ी हो जाती थीं.
फिल्मों के लिए खर्च कर देती थीं सारी पॉकेट मनीरीना ने ये भी बताया है कि, "जब मैं छोटी होती थी तो मुझे राजेश खन्ना की फिल्मों से भी बेहद प्यार था. यही वजह है कि मैं हमेशा स्कूल जाने की जगह उनकी एक झलक पाने के लिए, उनके घर के बाहर खड़ी रहती थी. इतना ही नहीं उनकी फिल्में देखने के लिए मैं अपनी सारी पॉकेट मनी खर्च कर देती थी."
एक्ट्रेस ने कहा कि, फिर मेरी लाइफ में एक पल ऐसा आया जब मैंने बॉलीवुड में कदम रखा और यहां मुझे राजेश खन्ना जी से बार-बार मिलने का मौका तो मिला ही साथ ही उनके साथ काम करने का भी अवरस मिला. वो पल मेरे लिए बहुत ही अनमोल थे.
एक्ट्रेस ने इन फिल्मों में किया कामबता दें कि रीना रॉय ने अपने करियर में ‘नागिन’, ‘नसीब’, ‘जैसे को तैसा’, ‘गुलामी’, ‘जानी दुश्मन’ जैसी कई शानदार फिल्मों में काम किया है.
यह भी पढ़ें-
Mahesh Bhatt Life Fact: ‘मेरे मरने पर फैमिली होगी खुश’, जब महेश भट्ट ने बताई अपने रिश्तों की सच्चाई