भारत ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया में इस समय कोरोना वायरस का कहर देखने को मिल रहा है. इस गंभीर स्थिति के चलते कई देशों मे खुद को लॉकडाउन कर लिया है. ऐसे समय में ज्यादातर लोग कोरोना वायरस के चलते अपने-अपने घरों में ही रह रहे हैं. कई दिनों से घर में बैठीं बोर रही एक्ट्रेस नरगिस फाखरी का एक वीडियो सामने आया है जिसमें वो घर पर साफ सफाई करती नजर आ रही हैं.

इस वीडियो में नरगिस फाखरी घर की साफ-सफाई से लेकर कपड़े धोती नजर आ रही हैं. इस वीडियो के बैकग्राउंड में एक गाना सुनाई दे रहा है, जिसके बोल कह रहे हैं कि वो घर में बोर हो रही हैं. इस वीडियो को शेयर करते हुए नरगिस ने अपने फैंस से पूछा है कि क्या आप लोग भी बोर हो रहे हैं?

इसके बाद नरगिस ने एक और मजेदार वीडियो शेयर किया है, इस वीडियो में भी वो बोर होती नजर आ रही हैं. इस वीडियो के कैप्शन में नरगिस ने बताया है कि उन्होंने तीन दिनों से एक ही कपड़े पहने हुए हैं. कोरोना के चलते नरगिस घर पर हैं और वो अपने फैंस से इस बोरियत के खिलाफ मदद मांगती दिख रही हैं.

नरगिस ने कैप्शन में लिखा, ''हेल्प, तीन दिनों से एक ही कपड़े पहने हुए हैं, क्योंकि बदलने का क्या फायदा है. हम अपने बहुत पैसे बचा लेंगे अगर हम इसकी फिक्र करना छोड़ दें कि हमने क्या पहना है और कितनी बार इसे पहनते हैं. आप सब क्या कर रहे हैं?''

आपको यहां बता दें कि नरगिस फाखरी ने साल 2011 में रणबीर कपूर के ऑपोजिट फिल्म 'रॉकस्टार' से अपने फिल्मी करियर की शुरुआत की थी. जो कि एक बड़ी हिट साबित हुई थी. हालांकि इसके बाद उनका फिल्मी करियर बहुत अच्छा नहीं रहा. बीते काफी समय से वो फिल्मों से दूर हैं. पिछली बार वो साल 2016 में रितेश देशमुख के साथ फिल्म 'बैंजो' में नजर आईं थी जो कि फ्लॉप रही थी.