Kajol's Shocking Revealations On Her Personal Life: बॉलीवुड एक्ट्रेस काजोल एक्टिंग के साथ-साथ अपने अलग अंदाज के लिए जानी जाती हैं. हालांकि उनके पति और एक्टर अजय देवगन स्वभाव में उनके बिल्कुल ऑपोजिट हैं. काजोल जब बॉलीवुड की टॉप एक्ट्रेस थीं, उस वक्त वह अभिनेता अजय देवगन (Ajay Devgn) के साथ शादी के बंधन में बंध गई थीं. हालांकि उनके लिए न यह शादी आसान रही और न शादी के बाद उनकी प्रेग्नेंसी फेज. चलिए बताते हैं आपको एक्ट्रेस से जुड़ी वह बातें जिन्हें शायद आप नहीं जानते होंगे.


कभी शादी नहीं करना चाहती थीं काजोल
पर्दे पर काजोल ने भले ही सीरियस किरदार निभाए हों, लेकिन असल जिंदगी में वह मस्खरे और चुलबुले अंदाज के लिे जानी जाती रही हैं. शादी को लेकर एक बार खुद उन्होंने बताया था कि वह कभी उस तरह की इंसान हुआ करती थीं, जो कभी शादी नहीं करना चाहती. हालांकि, बाद में उनकी सोच पूरी तरह बदल गई.


अजय ने कभी नहीं किया था काजोल को प्रपोज
खुद काजोल ने एक इंटरव्यू में बताया था कि फिल्म हलचल के सेट पर वह अजय से मिलीं. दोनों के बीच बातचीत हुई और बाद में दोनों एक-दूसरे को डेट करने लगे. इस बीच ना अजय ने काजोल को प्रपोज किया ना काजोल ने अजय को. दोनों बस एक-दूसरे की आंखों की भाषा समझते थे.


पिता की मर्जी के बिना काजोल ने की थी शादी
काजोल ने बताया था कि, उनके पिता 24 साल की उम्र में काजोल की शादी नहीं कराना चाहते थे. उनका कहना था कि वह पहले अपने करियर पर ध्यान दें. हालांकि काजोल के फैसले पर उनकी मां तनुजा ने उनका पूरा साथ दिया था, जिसके बाद काजोल ने अपने दिल की सुनी और अजय से शादी कर ली. उनके पिता शोमू मुखर्जी अपनी बेटी से शादी के बाद 4 दिनों तक नाराज रहे थे, बाद में सब ठीक हो गया था.


दो बार मिसकैरेज का दर्द झेल चुकी हैं काजोल
फिल्म 'कभी खुशी कभी गम' के दौरान काजोल प्रेग्नेंट थीं. उनके मुताबिक, फिल्म जब बॉक्स ऑफिस पर छाई हुई थी, तो वह अस्पताल में थीं. उस समय वह मिसकैरेज के दर्द से गुजर रही थीं. काजोल ने एक इंटरव्यू में बताया था कि इसके बाद दोबारा उन्होंने अपने बच्चे को खो दिया था. 


आज दो बच्चों के माता पिता है काजोल और अजय
काजोल दो बच्चों की मां हैं. दो मिसकैरेज का दर्द झेल चुकीं एक्ट्रेस आज अपने छोटे से परिवार के साथ बेहद खुश हैं. एक इंटरव्यू में उन्होंने कहा था, 'उपर वाले की मेहरबानी हुई. आज हमारे पास न्यासा और युग हैं, हमारा परिवार पूरा हो गया'.


यह भी पढ़ें- Alia Pregnancy Fashion: प्रेग्नेंसी के दौरान आलिया भट्ट का फैशन है ऑन प्वॉइंट, बेबी बंप छिपाने के लिए कैरी किया इतना महंगा लुक


Shamshera On Ott: ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज हुई रणबीर कपूर की 'शमशेरा', क्या एमेजॉन प्राइम पर चला पाएगी जादू?