बॉलीवुड की मशहूर अभिनेत्री श्रीदेवी के बेटी जाह्नवी कपूर ने साल 2018 में 'धड़क' फिल्म से बॉलीवुड में अपना डेब्यू किया था. वहीं अब खबर आ रही है कि अभिनेत्री जाह्नवी कपूर जल्दी ही दक्षिण भारतीय फिल्मों में डेब्यू करने जा रही हैं. जाह्नवी साउथ के सुपरस्टार विजय देवरकोंडा के साथ रोमांस करती नजर आ सकती हैं. जाह्नवी की मां दिवंगत अभिनेत्री श्रीदेवी भी हिंदी फिल्मों के साथ-साथ साउथ की फिल्में करती थीं. वहीं कहा जा रहा है कि जाह्नवी अपनी मां की तरह भारतीय फिल्म जगत में अपनी अलग पहचान बनाएंगी.


रिपोर्ट्स के अनुसार पुरी जगन्नाथ की फिल्म में जाह्नवी कपूर और विजय देवरकोंडा को एक साथ काम करते देखा जा सकता है. जाह्नवी कपूर और विजय देवरकोंडा की इस फिल्म को 'फाइटर' नाम दिया गया है. वहीं खबर आ रही है कि फिल्म के लिए कियारा आडवाणी और आलिया भट्ट को चुना जाना था. लेकिन जोनों ने ही इस रोल को करने से मना कर दिया था. जिसके बाद जाह्नवी कपूर को यह रोल ऑफर किया गया.


ये भी पढ़ें:  जामिया में हो रहे विरोध प्रदर्शन के समर्थन में आए बॉलीवुड एक्टर जीशान अय्यूब, कहा- लड़ाई जारी रखना


इसके अलावा जाह्नवी एक शॉर्ट मूवी में भी नजर आने वाली हैं. खबर है कि फिल्मकार जोया अख्तर की अगली शॉर्ट फिल्म 'घोस्ट स्टोरीज' में जाह्नवी कपूर और विजय वर्मा दिखाई देंगे.


ये भी पढ़ें:  भाई अरमान के रोके में शिरकत करने पहुंची करीना कपूर, समय की कमी के कारण एयरपोर्ट पर हुईं तैयार Video Viral


वर्क फ्रंट की बात करें तो जाह्नवी 'रूही आफ्जा' में राजकुमार राव और 'दोस्ताना 2' में कार्तिक आर्यन के साथ दिखाई देंगी. 'गुंजन सक्सेना' की बायोपिक में भी जाह्नवी कपूर नजर आने वाली हैं. वे 'तख्त' और 'रणभूमि' जैसी फिल्मों में भी नजर आ सकती हैं.