मुंबई : अभिनेत्री दीपिका पादुकोण का कहना है कि जब विदेशी मीडिया उनको गलती से प्रियंका चोपड़ा समझ लेता है तब उसका रवैया ना सिर्फ उनकी अज्ञानता बल्कि नस्लवाद को भी दर्शाता है. अंतरराष्ट्रीय मीडिया आम तौर पर दीपिका को ‘क्वांटिको’ स्टार समझ लेता है और कई बार मीडियाकर्मियों ने उनको प्रियंका कहकर भी बुलाया है. उन्होंने कहा, ‘‘सिर्फ मुझे ही बुरा नहीं लगता है. यहां बैठे आप सभी को बुरा लगना चाहिए. यह केवल अज्ञानता नहीं बल्कि नस्लवाद है.’’
खुद को प्रियंका चोपड़ा बुलाए जाने पर नाराज हैं दीपिका, जानें क्या कहा?
एजेंसी | 05 May 2017 09:24 PM (IST)